Kashyap Rajput Sabha स्वर्ण सलारिया का कश्यप राजपूत युवा वर्ग ने किया स्वागत

0
731
Kashyap Rajput Sabha

राज चैधरी, पठानकोट

Kashyap Rajput Sabha शहर के खानपुर में समाज सेवक उद्योगपति स्वर्ण सलारिया के पहुंचने पर क्षेत्र के समुह युवा वर्ग ने कश्यप राजपूत सभा के युवा अध्यक्ष दीप मेहरा की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर युवा वर्ग ने उन्हें हार पहना कर सम्मानित किया। दीप मेहरा ने इस दौरान स्वर्ण सलारिया का स्वागत करते हुए कहा कि स्वर्ण सलारिया जिला पठानकोट के विकास के लिए कार्यरत्त हैं।

Also  Read : Greenland Cricket Club उद्योगपति स्वर्ण सलारिया ने ग्रीनलैंड क्रिकेट क्लब को दिया 1 लाख रुपए का चैक

कोविड के दौरान वाइट मैडिकल की ओर से जिला निवासियो के साथ ही हिमाचल व जम्मू कश्मीर के लोगो को दी गई सेवाएं की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। (Kashyap Rajput Sabha)  मौके पर उद्योगपति स्वर्ण सलारिया ने समूह युवा वर्ग खासकर दीप मेहरा का धन्यवाद करते हुए कहा कि युवा वर्ग देश की शान है। उन्हांने कहा कि सलारिया परिवार और वाइट मैडिकल कालेज हमेशा ही अपने जिला निवासियां की सेवा में आगे रहेगा।उन्हांने कहा कि युवा वर्ग के साथ ही जरूरतमंद लोगां को स्वस्थ्य संबंधी हर साहुलियत वाइट मैडिकल कालेज में उपलब्ध होगी।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  TwitterFacebook