Aaj Samaj (आज समाज), Kashyap Rajput Sabha,पानीपत : कश्यप धर्मशाला बनाने के लिए कश्यप राजपूत सभा के जिला प्रधान धर्मबीर कश्यप के नेतृत्व में आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को लैंड देने के लिए आवेदन किया गया। पानीपत में जिला स्तर पर धर्मशाला बनाने के लिए कश्यप राजपूत सभा के मार्फ़त कार्यवाही शुरू की गई है। कश्यप समाज को धर्मशाला की जमीन देने के लिए उपमुख्यमंत्री ने भी घोषणा की थी और करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहर की मेयर अवनीत कौर ने भी सिफारिश की हुई है।
कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला की जरूरत
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पानीपत के कार्यालय में आवेदन करने पहुंचे जिला अध्यक्ष धर्मबीर कश्यप, प्रदेशाध्यक्ष ओमपाल कश्यप, जिला प्रधान धर्मबीर कश्यप ने बताया कि पानीपत में कश्यप समाज की काफी आबादी है, लेकिन समाज के पास धर्मशाला ना होने के कारण समाज के लोग आपसी तालमेल नही कर पाते हैं, विवाह शादियों, सामाजिक मंत्रणा, समाज के महापुरुषों के जयंती, एवं छात्र छात्राओं के लिए लाइब्रेरी और शिक्षा जागरूकता सेमिनार आदि कार्यक्रमों के लिए धर्मशाला की जरूरत को देखते हुए समाज के वरिष्ठ समाजसेवी लोगों ने मिलकर आर्थिक सहयोग से जमीन लेने के लिए लैंड पॉलिसी के तहत आवेदन के साथ सेक्टर 13-17 में प्लॉट की लगभग 8 लाख फीस जमा करवाई गई हैं। पानीपत में कश्यप धर्मशाला बनाने के लिए आवेदन करने के लिए कश्यप राजपूत सभा के प्रदेशाध्यक्ष ओमपाल कश्यप, जिला कार्यकारिणी उपप्रधान राज सिंह कश्यप, जिला महासचिव रणबीर सिंह कश्यप, केशियर राजेंद्र कश्यप, युवा प्रदेशाध्यक्ष हरीश कश्यप, प्रदीप कश्यप, शंटी कश्यप मैनेजर पानीपत पहुंचे थे।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 15 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77वां दिवस