Kashyap Rajput Sabha कश्यप राजपूत सभा 26 दिसंबर को लगाएगी दूध का लंगर

0
1154
Kashyap Rajput Sabha

Kashyap Rajput Sabha

राज चौधरी, पठानकोट:

बाबा मोती राम मेहरा की याद में कश्यप राजपूत सभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सब्जी मंडी गांधी चौक में दूध का लंगर लगाया जा रहा है।

26 दिसम्बर दिन रविवार को आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम के संबंध में प्रधान सुरेश बिट्टा ने बताया कि इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में विधायक अमित विज और विशेषातिथि के रूप में मेयर पन्ना लाल भाटिया उपस्थित होंगे।

परिवार को ऐसे मिली थी शहीदी Kashyap Rajput Sabha

उन्होनें कहा कि बाबा मोती राम मेहरा व उनके परिवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों को दूध पिलाने की तत्कलीन मुस्लिम हाकम ने सजा देते हुए परिवार सहित शहीद कर दिया था। उनकी याद में सभा यह कार्यक्रम आयोजित करती है। मोके पर उनके साथ प्रवेश मेहरा, राज कुमार बब्बू, भोला राम, चेयरमैन मोहन लाल, बोध राज शिव चरण, दीनानाथ, कैप्टन मेहर चंद सुबेदार मेजर जतिन्द्र मेहरा, मेशी भी उपस्थित थे।

Also Read : Captain Amarinder’s Reply Harish Rawat हरीश रावत को कैप्टन अमरिंदर का जवाब- जो बोओगे, वही काटोगे, मनीष तिवारी की चुटकी

Connect With Us:-  Twitter Facebook