आज समाज डिजिटल, अंबाला:  

Kashmiri Paneer Gravy Recipe : शाही पनीर, कड़ाई पनीर, पालक पनीर खाकर बोर हो गए हैं तो घर पर एक बार कश्मीरी ग्रेवी पनीर जरूर ट्राई करें। पनीर की सब्जियां का नाम सुनते ही बच्‍चों के ही नहीं बल्कि बड़ों के मुंह में पानी आने लगता है। पनीर से बनी लगभग सभी डिशेज लोगों को पसंद आती हैं और पनीर के शौकीन इसकी नई-नई रेसिपीज ट्राई करना चाहते हैं। (Kashmiri Paneer Gravy Recipe ) इसलिए आज हम आपको रेसिपी टेस्‍टी कश्‍मीरी पनीर की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो खाने में टेस्‍टी होने के साथ-साथ बेहद हेल्थी भी होती है। ये रेसिपी बेहद अलग और खास है और इसे बनाना बहुत ही आसान। तो आइए इसकी आसान रेसिपी के बारे में जानें।

Read Also :  एमडीयू में हवन यज्ञ व पौधारोपण कर मनाया गया दिग्विजय चौटाला का जन्मदिवस Digvijay Chautala’s Birthday Celebrate In MDU

कश्मीरी पनीर बनाने की सामग्री (Kashmiri Paneer Gravy Banane Ki Samrgi)

  • पनीर – 250 ग्राम
  • 1/2 कप दूध, तेल
  • जीरा 1 चम्मच
  • 1 चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच
  • तेजपत्ता- 2
  • सौंठ पाउडर- 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर- 1/2 चम्मच
  • लौंग- 3
  • इलायची- 2
  • सौंफ- 2 चम्मच
  • मेथी दाना – 1 चम्मच
  • चुटकी भर केसर
  • नमक-स्वादानुसार

कश्मीरी पनीर बनाने की विधि (Kashmiri Paneer Gravy Recipe In Hindi)

Kashmiri Paneer Gravy Recipe  : कश्मीरी पनीर बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डालें। और साथ ही लॉन्ग, इलायची, सौंफ और मेथी के दाने मिक्सी में डाकर पाउडर बना लें।अब जब जीरा चटकने लगे तो उसमें तेजपत्ता, तैयार किया हुआ मसाला, हल्दी मसाला, गरम मसाला पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद आंच धीमी करके इसमें पनीर के टुकड़े डालें। (Kashmiri Paneer Gravy Recipe) जब पनीर थोड़ा हल्का भूरा हो जाए तो इसमें दूध डाल दें। जब दूध में एक उबाल आ जाए तो नमक डालकर मिलाएं।

पनीर को धीमी आंच पर मुलायम होने तक पकाएं।जब पनीर मुलायम हो जाए तो गैस बन्द कर दें। फ्रेश धनिया और चुटकी भर गरम मसाला पाउडर से गार्निश करें। आपका कश्‍मीरी ग्रेवी पनीर तैयार है। इसे पराठे या चावल के साथ सर्व करें।

Read Also : क्या आप जानते हैं पुदीना हमारे शरीर के लिए कितना गुणकारी है?जानिए औषधीय गुणों से भरपूर पुदीना के बारे में Benefits Of Mint For Our Body

Read Also :  H2O वाटर पार्क मनका मनकी में हुआ बड़ा हादसा, झूला टूटने से एक स्कूली छात्र की मौत One Girls Died Due To Carousel Breakage

Read Also : जानिए दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलू उपाय Home Remedies To Keep Teeth And Gums Healthy

Connect With Us : TwitterFacebook