Kashi’s supernatural Ganga Aarti will be broadcast live from six angles, know which link will be live Darshan of Aarti: काशी की अलौकिक गंगा आरती का होगा छह कोण से सजीव प्रसारण, जानें कौन से लिंक से होंगे लाइव आरती के दर्शन

0
510

काशी में बाबा भोले नाथ काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती विश्व प्रसिद्ध है। लोग दूर-दूर से इसे देखने और महसूस करने यहां आते हैं। लेकिन अब दुनिया के किसी कोने में भी बैठकर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती का परमानंद सजीव प्राप्त कर सकेंगे। दरअसल जब से कोरोना महामारी का प्रकोप हुआ है तभी सेआॅनलाइन का प्रचलन बढ़ा है। अब अनलॉक टू में गंगा आरती का प्रसारण लाइव दे खा जा सकेगा। आयोजक संस्था-ँhttps://www.gangasevanidhi.org/  की वेबसाइट से इसे आॅनलाइन किया जाएगा। प्रसारण का आॅनलाइन ट्रायल मंगलवार को हुआ। संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने कहा कि गत 18 मार्च से सात की जगह सिर्फ एक ब्राह्मण से गंगा पूजन और आरती की परंपरा का निर्वाह हो रहा है। अब इस भव्य गंगा आरती का अलौकिक दर्शन कराने के लिए आरती का प्रसारण छह अलग-अलग कोणों से एक साथ होगा। लाइव के लिए संस्था की वेवसाइट में कुछ बदलाव हो रहे हैं। संस्था की साइट के लिंक से लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी लाइव आरती देख सकेंगे। वहींमाता शीतला मंदिर के सानिध्य में दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से प्रतिदिन होने वाली आरती को भी जल्द ही लाइव किया जाएगा। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पं. किशोरी रमण दुबे (बाबू महाराज) ने बताया कि आरती के डिजिटल संस्करण की तैयारी की जा रही है।