Aaj Samaj (आज समाज), Karwa Chauth 2023, अंबाला : 

हिन्दू धर्म में करवा चौथ बड़े व्रत-त्‍योहारों में से एक है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की अच्‍छी सेहत और लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ  व्रत का बहुत अधिक महत्व है. करवा चौथ का एक व‍िशेष महत्‍व है. यह पत‍ि-पत्‍नी के रिश्‍ते को बेहतर बनाने और एक दूसरे के लिए उनके महत्‍व को समझने का मौका भी माना जा सकता है.

पति की लंबी आयु के लिए सोलह श्रृंगार कर चंद्रदेव और करवे की पूजा करती हैं. अब सवाल यह उठता है कि करवा चौथ कब मनाते हैं. तो जैसा कि आप नाम से समझ सकते हैं ये चौथ के दिन मनाया जाता है. करवा चौथ हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है

चंद्रोदय का समय

व्रत खोलने के लिए चंद्रोदय  का समय लगभग रात 8:26 बजे है.

कैसे मनाते हैं करवा चौथ

इस दिन विवाहित स्‍त्र‍ियां अपने पत‍ि की लंबी उम्र के लिए पूरा दिन निर्जला रहते हुए व्रत रखती हैं. व्रत शुरू होने से पहले सास के हाथों से सरगी ली जाती है, जिसके बाद से इस व्रत की शुरुआत मानी जाती है. इसके बाद रात के समय चंद्रदेव को अर्घ्य देने के बाद ही जल ग्रहण किया जाता है और व्रती महिलाएं पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं.

Connect With Us: Twitter Facebook