हिंदू धर्म में करवाचौथ पर्व महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत : मेघा भंडारी

0
397
Karva Chauth festival is the biggest fast for women in Hinduism: Megha Bhandari

प्रवीण वालिया, करनाल:

  • सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया करवाचौथ पर्व

आज करनाल में करवाचौथ पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। महिलाओं में करवाचौथ पर्व को लेकर एक विशेष उत्साह था। पर्व को लेकर बाजार में लोगों की काफी चहल पहल देखी गई। महिलाओं ने बाजार में सुंदर-सुंदर डिजाइन की मेहंदी अपने हाथां में लगवाई और आभूषण, ज्वैलरी एवं अन्य सामान की खूब खरीददारी की। करवाचौथ पर्व पर सुहागिनों ने अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करने के लिए व्रत रखकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने करवा चौथ माता की कहानी सुन कर बुजुर्गो का आशीर्वाद भी लिया।

विजेता महिलाओं को ईनाम देकर सम्मानित किया 

रात्रि को चांद निकलने पर सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना कर व्रत को खोला। इस उपलक्ष्य में पार्षद मेघा भंडारी ने आनन्द क्रिएशन की संचालक श्रीमती ज्योति विज एवं रंजना छाबडा सहित काफी महिलाओं के साथ करवा चौथ पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। पार्षद मेघा भंडारी ने सभी सुहागिन महिलाओं को करवाचौथ पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और गेम्स भी खेले। गेम्स में विजेता महिलाओं को ईनाम देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने बताया कि करवा चौथ व्रत हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत होता हैं। इस दिन सुहागिने अपने सुहाग के लिए व्रत रखकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं।

ये भी पढ़ें : सोढ़ी एपल वर्ल्ड शॉप में शॉर्ट सर्कल में लगी आग, लाखों का नुकसान

ये भी पढ़ें : बड़ी सौगात : वंदे भारत ट्रेन का करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

Connect With Us: Twitter Facebook