Aaj Samaj (आज समाज),Kartik Sharma Una Visit, हिमाचल : देवभूमि हिमाचल और प्रकृति की गोद में बसा महावतार बाबाजी मेडिटेशन ट्रस्ट किसी पहचान का मोहताज नहीं है और गुरुजी योगिराज अमरज्योति के बारे में पूरी दुनिया जानती है। समाज में शांति-समृद्धि और सुख की कामना के उद्देश्य से हिमालय की गोद में तपस्या करने वाले गुरु योगिराज अमरज्योति समाज में इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कई वर्षों से कर रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल के जिला ऊना के गगरेट में स्थित महावतार बाबाजी गौशाला व शूटिंग रेंज का सांसद कार्तिक शर्मा व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अनावरण किया।

 

 

Kartik Sharma Una Visit

गौशाला में किया जा रहा थारपारकर गाय की प्रजाति का संरक्षण

गौरतलब है कि महावतार बाबाजी मेडिटेशन ट्रस्ट द्वारा थारपारकर गाय की प्रजाति के संरक्षण व उत्थान के लिए खास तौर पर गगरेट में योगिराज अमरज्योति महाराज की और से गौशाला का निर्माण करवाया गया था। यहां पर थारपारकर किस्म की गायें व देसी गायों का रख-रखाव किया जा रहा है। अब इसी प्रजाति व अन्य देसी गायों से सम्बंधित सभी तरह के अध्धयन को लेकर अनुसंधान केंद्र भी बनकर तैयार हो चुका है। इसी बारे आज हजारों अनुयायी बाबाजी के आश्रम पहुंचे थे। गौशाला में पहुंचकर सांसद कार्तिक शर्मा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गायों को गुड़ व चारा भी खिलाया। इस मौके पर योगिराज अमरज्योति महाराज ने मौके पर मौजदू गणमान्य हस्तियों पर पुष्पवर्षा करते हुए सम्मान स्वरूप शाल भेंट किए।

 

अनुराग ठाकुर और सांसद कार्तिक शर्मा ने किया नवनिर्मित अनुसंधान केंद्र का दौरा

वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर व सांसद कार्तिक शर्मा ने नवनिर्मित अनुसंधान केंद्र का दौरा किया वहीं महावतार बाबाजी मेडिटेशन ट्रस्ट द्वारा बनाई जा रही अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज के बारे में कहा कि यह भविष्य के लिए उठाया गया एक बेहतरीन कदम है। इसी दौरान सांसद कार्तिक शर्मा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल पुलिस बैंड की ओर से दी जा रही पहाड़ी गाने की धुन की प्रस्तुति को सराहा व उसका आंनद लिया।

 

 

Kartik Sharma Una Visit

शूटिंग रेंज युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी : अनुराग ठाकुर

महावतार बाबाजी मेडिटेशन ट्रस्ट द्वारा स्थापित की जा रही इस शूटिंग रेंज में न केवल 10 मीटर बल्कि 50 व 100 मीटर शूटिंग रेंज की सुविधा भी मिलेगी, यहां छात्रों के रहने के लिए होस्टल भी बनकर तैयार हो चुके हैं। केंद्रीय युवा एवं खेल मामलो के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा यह रेंज युवाओं के लिए कारगर सिद्ध होगी व देश के उभरते खिलाड़ियों व सेना में जवान बनने वालों के लिए भी काफी फायदेमंद होगी। वहीं सांसद कार्तिक शर्मा ने भी मौके पर मौजूद लोगों से शूटिंग रेंज के बारे में जानकारी लेकर अपने अनुभव सुझाव दिए।

 

108 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया

इस दौरान आकर्षण का केंद्र 108 फ़ीट का देश की आन तिरंगा रहा। इस आश्रम व गौशाला में 108 फ़ीट का विशाल तिरंगा लगाया गया है। इस मौके पर मौजूद योगिराज अमरज्योति महाराज, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व सांसद कार्तिक शर्मा ने भारत की शान तिरंगे को सलाम किया व देश में शांति सौहार्द व भाईचारे की मनोकामना की।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook