CM Manohar Lal 36 बिरादरी को साथ लेकर सरकार चला रहे : कार्तिक शर्मा

0
452
CM Manohar Lal
सांसद कार्तिक शर्मा को बुके देकर अभिनंदन करते ब्राह्मण समाज के सदस्य।
  • सांसद कार्तिक शर्मा ने करनाल में होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ का दिया न्योता
  • सिकंदरपुर माजरा में ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कार्तिक शर्मा को पगड़ी पहनाकर किया अभिनंदन

आज समाज डिजिटल, सिकंदरपुर माजरा | CM Manohar Lal : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा के सम्मान में सोनीपत के सिकंदरपुर माजरा के चौपाल बीघल पानाा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने कार्तिक शर्मा का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान कार्तिक शर्मा ने कहा कि 11 दिसंबर को करनाल में होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ में CM Manohar Lal आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।

Kartik Sharma at Sikandarpur majra
सांसद कार्तिक शर्मा को फूलमाला पहनाकर अभिनंदन करते ब्राह्मण समाज के सदस्य।

सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि हरियाणा पिछले 8 वर्षों से एक ऐसा ईमानदार मुख्यमंत्री मिला है जो बिलकुल पारदर्शी ढंग से 36 बिरादरी को साथ लेकर सरकार चला रहे हैं। इससे पहले हरियाणा में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर मैं निर्दलीय खड़ा होकर राज्यसभा पहुंच पाया तो इसमें सबसे बड़ा आशीर्वाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का रहा।

Kartik Sharma at Sikandarpur majra
सांसद कार्तिक शर्मा को पगड़ी पहनाकर अभिनंदन करते ब्राह्मण समाज के सदस्य।

इसमें भी कोई शक नहीं के मुझे 36 बिरादरी के वोट मिले तभी मैं राज्यसभा का चुनाव जीता। मुझे आशीर्वाद देकर राज्यसभा भेजना इस बात का सबूत है कि सीएम मनोहर लाल समभाव से सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। कार्तिक शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस महाकुंभ में समस्त हरियाणा से बहुत बड़ी संख्या में करनाल के राज्य स्तरीय सम्मेलन में भागीदारी करेगी।

यह प्रदेश स्तरीय महाकुंभ इतिहास रचेगा : कार्तिक शर्मा

Kartik Sharma at Sikandarpur majra
Kartik Sharma at Sikandarpur majra

कार्तिक शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 36 बिरादरी के लोग महाकुंभ में आएंगे। यह प्रदेश स्तरीय महाकुंभ इतिहास रचेगा और इसमें प्रदेशभर के कोने-कोने से 36 बिरादरी के लोग महाकुंभ में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज सशक्त तरीके से अपने आप को पेश करे ताकि हमारी मांगों को माना जाए। जोकि वाजिब हैं। इस महाकुंभ को लेकर युवाओं में खासा उत्साह बना हुआ है।

ब्राह्मण समाज को संबोधित करते कार्तिक शर्मा।

कार्तिक शर्मा ने कहा कि वह अपने परिवार में घर में आए हैं और आपके बेटे की तरह हैं। वह नेता नहीं हैं और पूरी तरह से आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमें अब यह सोचने की जरूरत है कि हम क्यों पिछड़े हैं। इस बात का इतिहास गवाह है कि जिन कौमों में एकता नहीं होती वह पिछड़ जाती हैं। हमें एकजुट होकर अपनी बात रखनी है। कार्तिक शर्मा ने कहा कि उनके पिता जी विनोद शर्मा ने समाज व हरियाणा प्रदेशवासियों के लिए जो काम किया है, वो उसे और भी आगे ले जाने का काम करेंगे।

पंडित विनोद शर्मा ने हमेशा हक की लड़ाई लड़ी : कार्तिक शर्मा

सांसद कार्तिक शर्मा ब्राह्मण समाज का अभिनंदन स्वीकार करते हुए।

राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा कि दुनिया व समय बदल रहा है। ऐसे में हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है। उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने हमेशा समाज की लड़ाई लड़ी व हक की लडाई लड़ी। चाहे वो ईबीपीजी में हमें अपना हिस्सा दिलाने की बात रही हो चाहे वो साक्षात्कार सिस्टम खत्म करने की बात रही हो। नौकरियों में पारदर्शिता लाने की बात हो, उनके पिता ने युवाओं की लड़ाई लड़ी।

आज वो अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। वो युवाओं की व समाज की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं। उन्होंने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि वो समाज की आवाज को बुलंद करेंगे। जो सोच उनके पिता विनोद शर्मा की थी, उसी सोच को लेकर वो राजनीति में आए हैं।

ये भी पढ़ें : Lord Parshuram Mahakumbh : करनाल में होने वाले भगवान परशुराम महाकुंभ में बनेगा इतिहास : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़ें : भगवान परशुराम सेवा समिति पिल्लूखेड़ा जींद ने किया सांसद Kartik Sharma का नागरिक अभिनन्दन

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से कुरुक्षेत्र को मिल रही है अब शिल्प और लोक कला केंद्र के रूप में पहचान

Connect With Us: Twitter Facebook