मोबाइल से निकलकर एक दूसरे से बात करें, मुद्दों पर चर्चा करें : कार्तिक शर्मा

0
389
Kartik Sharma

आज समाज डिजिटल, अम्बाला (Kartik Sharma News) : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने आज डीएवी कॉलेज लाहौर अम्बाला (DAV Collage LAHORE, Ambala) में स्टूडेंट्स को सक्सेस मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि आप खुद की सोच और सीखने की क्षमता को रुकने मत दो, देखना सफलता आपके कदम चूमेगी। छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद कार्तिक शर्मा ने अपने कालेज के दिनों को याद किया और कहा मोबाइल से निकलकर एक दूसरे से बात करें, मुद्दों पर चर्चा करें, युवा कॉमन रूम्स में हम बैठ कर चर्चा करते थे तो आप भी सोशल मीडिया को कुछ समय के लिए दूर रख वास्तविक जीवन को जीएं। अपने विचारों का आदान-प्रदान करें। युवाओं से सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि

अज्ञानी होना गलत नहीं, अज्ञानी बने रहना गलत : कार्तिक

Kartik Sharma DAV Collage (LAHORE) Ambala Visit
Kartik Sharma DAV Collage (LAHORE) Ambala Visit

वहीं कार्तिक शर्मा ने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि अज्ञानी होना गलत नहीं, अज्ञानी बने रहना गलत है। उन्होंने कहाकि डीएवी वह संस्थान है जिसने देश को कई प्रधानमंत्री दिए और यह विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था है, जिसके विश्वभर में सबसे ज्यादा स्कूल व छात्र हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि एक महान महापुरुष की ओर से स्थापित इस शिक्षण संस्थान में आने का सौभाग्य मिला। यह हमारा डीएवी कॉलेज लाहौर आज भी लाहौर की उन यादों की उस सभ्यता को जिंदा रखे हुए है जो विभाजन के बाद हमसे अलग हो गया था

नए अवसर नई तकनीक के माध्यम से तलाशें

उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नए अवसर नई तकनीक के माध्यम से तलाशने की जरूरत है और अपनी सोच को बड़ा करें, आपके पास मौकों की कोई कमी नहीं है। हरियाणा क्षेत्रफल के हिसाब से बेशक छोटा प्रदेश है, पर यहां युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हरियाणा से हर साल 40 से ज्यादा युवा यूपीएससी में चयनित होते हैं।

Kartik Sharma DAV Collage (LAHORE) Ambala Visit
Kartik Sharma DAV Collage (LAHORE) Ambala Visit

मेरे पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने व्यवस्था के खिलाफ एक लड़ाई की शुरुआत की थी। नौकरियों में इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने को लेकर और मेरिट के आधार पर नौकरी। आज मुझे खुशी है कि प्रदेश की सीएम मनोहर लाल की सरकार ने पिछले 8 साल में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की बात को आगे रखा और आज दोनों ही चीजों को करने का काम किया।

मीडिया से भी रू-ब-रू हुए सांसद

सांसद शर्मा ने मीडिया से भी बातचीत की और कहा कि यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि डीएवी कॉलेज ऐतिहासिक जगह है। अम्बाला की नींव रखने में उक्त कॉलेज का अहम योगदान है। अम्बाला का डीएवी कॉलेज लाहौर कि यादों को आज बहु बरकरार रखे हुए है।

अम्बाला के लोगों के लिए यह संस्थान मंदिर की तरह है। यहां से अम्बाला के बच्चे हमारे साथी पढ़कर गए हैं। इस कॉलेज के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा, हम हमेशा करते रहेंगे। प्रदेश के युवाओं को संदेश देते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कभी सीखना न छोड़ें, हमारी शिक्षा प्रणाली हमें सीखना सिखाती है। शिक्षा खत्म होने के बाद भी सीखने की लालसा कम नहीं होनी चाहिए, हमेशा सीखते रहें।

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook