प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
नगराधीश अशोक कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा कार्यक्रम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को काफी रोचक बना दिया है।
विज फहराएंगे रादौर में तिरंगा
इस बार जगाधरी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यसभा सदस्य कार्तिक शर्मा झंडा फहराएंगे। इसके अलावा बिलासपुर में हरियाणा के व्यापार बोर्ड के चेयरमैन राम निवास गर्ग और रादौर में गृह और स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा अनिल विज झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए स्कूली बच्चों, पुलिस व होम गार्ड के जवानों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तैयारियां की जा रही है। इन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर फाईनल रिहर्सल की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यातिथि द्वारा 15 अगस्त को सुबह 9 बजे झण्डा लहराने का कार्यक्रम निर्धारित है।
ये भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में आयोजित शिविर में 182 मरीजों के नेत्रों की हुई जांच
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
Connect With Us: Twitter