Kartavy Path Vatika : घर -घर मिट्टी संग्रह से बनेगी कर्तव्य पथ वाटिका : उपायुक्त

0
181
Kartavy Path Vatika
वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया व अन्य अधिकारी।
Aaj Samaj (आज समाज),Kartavy Path Vatika, पानीपत : केन्द्र सरकार के अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शुक्रवार को प्रदेश के जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस करके बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि अमृत कलश यात्रा देश के मान-सम्मान से जुड़ी है। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाए। उन्होंने उपायुक्तों से इसके संदर्भ में सुझाव भी मांगे। बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने इस कार्यक्रम का पूरा लेखा जोखा रखा।
  • अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें अधिकारी
  • गौरव पटट पर अंकित सैनिकों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित
  • मिट्टी संग्रह का कार्य 30 सितंबर तक रहेगा जारी

चौकीदार गांव में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह करने का कार्य करेंगे

वीडियो कांफ्रेंस से पहले उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने उपस्थित सभी अधिकारियों व पटवारियों इत्यादि को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधियों के लेकर 13 अक्टूबर तक ग्राम व खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें गांव के वीरों को सम्मानित किया जायेगा।  उपायुक्त ने कहा कि ग्राम  सरपंच, चौकीदार गांव में घर-घर जाकर मिट्टी संग्रह करने का कार्य करेंगे व ग्रामीणों को 5 प्रतिज्ञाओं की शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम को उत्साह व उमंग के साथ सफल किया जाएगा। मिट्टी संग्रह का यह कार्य 30 सितंबर तक जारी रहेगा। वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा गौरव पट्ट पर अंकित उन सैनिकों, योद्धाओं को खण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। सरपंच इस कार्यक्रम में कल्सटर स्तर पर वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करना भी सुनिश्चित करें।

वीडियोग्राफी कराकर मेरी माटी मेरा देश पोर्टल पर अपलोड कराना न भूले

उपायुक्त ने बताया कि ग्राम स्तर पर एकत्रित की गई हर घर की मिट्टी व चावल को खण्ड स्तर पर रखे कलश में रखा जाएगा। संग्रह की गई मिट्टी को 22 से 27 सितंबर तक एकत्रित करके चण्डीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा व 28 से 30 सितंबर को उसे दिल्ली राजधानी स्थित कर्तव्य पथ पर बाजे गाजे के साथ ले जाया जाएगा, जहां अमृत वाटिका बनाने में इस मिट्टी का उपयोग होगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम से जुड़े हर इवेंट की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर मेरी माटी मेरा देश पोर्टल पर अपलोड कराना न भूले। यह सब कार्यक्रम प्रशासन की निगरानी में होगा। उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम से जुड़ी शपथ व बैंड बाजे के साथ ली गई, तस्वीरों को प्राथमिकता के साथ पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला पार्षदों, सरपंचों व अन्य इकाइयों से जुड़े लोगों से सहयोग करने का आह्वान किया। बैठक में एडीसी वीना हुड्डा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत अमरदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीआरओ राजकुमार भौरिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी मौजूद रहे।