करतारापुर साहिब गलियारा सिख समुदाय के लिए बहुत अधिक महत्व रखता है। कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने केकारण कई स्थानों को बंद कर दिया गया था। कई धार्मिक स्थल भी बंद किए गए थे। अब पाकिस्तान करतारपुर साहिब को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही दोबारा सिख श्रद्धालुओं को पवित्र स्थान करतारपुर साहिब जाने का अवसर प्राप्त होगा। कर तारपुर साहिब गलियारा को दोबारा खोलने की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान सभी सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 29 जून 2020 को गलियारे को फिर से खोलने के लिए हम भारतीय पक्ष को हमारी तत्परता सेअवगत करा रहे हैं।’