Kartarpur Corridor: Poster of Bhindrawala shown in videos of Pakistan’s evil act, Kartarpur Sahib: करतारपुर कॉरिडोर: पाक की नापाक हरकत, करतारपुर साहिब के वीडियों में दिखा भिंडरावाला का पोस्टर

0
232

नई दिल्ली। पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई भी मौका छोड़ता नहीं है। अब करतारपुर साहिब को लेकर भी वह राजनीति करने में पीछे नहीं हट रहा है। पाक के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक वीडियो करतारपुर साहिब के लिए जारी किया। इस वीडियों को लेकर विवाद चल रहा है। इस वीडियों में जरनैल सिंह भिंडरावाला, मेजर शहबेग सिंह और अमरीक सिंह खालसा के पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। मालूम हो कि तीनों को जून 1984 में स्वर्ण मंदिर में आॅपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मार गिराया गया था। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विशेष सहायक द्वारा जारी गए वीडियो में कई सिख श्रद्धालु पाकिस्तान के विभिन्न गुरुद्वारे में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ही गुरु नानक का जन्मस्थान नानक साहब भी दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वीडियों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्ध और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी हैं।
बता दें कि इससे पहले गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सिख पंथ को मानने वालों से आग्रह किया था कि वे पाकिस्तान के करतारपुर जाएं। उन्होंने कहा था कि ऐतिहासिक दरबार साहिब में दर्शन का उनका सपना इस सप्ताह पूरा हो जाएगा।