पटियाला। अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क ने न कोरोना और न भूख से मरने देंगे अभियान के तीसरे दिन पटियाला में जहां कई संस्थाओं ने अपने स्तर पर ही पहल करते हुए गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया। वहीं अखबार आज समाज और आईटीवी नेटवर्क की पहल पर साहित्य कलश प्रकाशन व पत्रिका ने सबसे पहले अपने मित्र मंडली के जरिए करीब नौ हजार रुपए का फंड जुटाया। इसके बाद साहित्य कलश के प्रबंधक व जाने माने शायर सागर सूद ने इस फंड से गरीबों व बेसहारों के लिए राशन का पैकेट बनाया। इसमें 17 चीजों जैसे आटा, दाल, नमक, बिस्कुट, साबुन, मैगी आदि की पैकेटिंग करके शीश महल कॉलोनी, महिंद्रा कॉलोनी, ढिल्लों कॉलोनी में जरूरमंदों में बांटा। इसमें रोज की जरूरत का सामान राशन के तौर पर वितरित किया गया। इनके एक संदेश पर सभी मदद करने को आगे तत्पर होकर आगे आए। सागर सूद पर विश्वास जताते हुए लोगों ने उनके पेटीएम नंबर पर पैसे की मदद पहुंचाई। इसके बाद सागर सूद ने राशन का प्रबंध कर जरूरतमंद परिवारों में बांटा। अभी उन्हें दान और मिला है, जिससे वे कल अन्य परिवारों में बांटने जाएंगे।