Bengaluru News, (आज समाज), बेंगलूरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु भारी बारिश के कारण बेहाल हो गया है। शहर में कई जगह जलभराव हो गया है और हालात इस कदर हैं कि सड़कों पर नाव चल रही है। शहर के स्कूल बंद रखे गए हैं। सड़कें पानी से लबालब होने के कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं, इसलिए प्रशासन को लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावें चलानी पड़ी हैं। भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में उड़ान सेवाएं भी बाधित हुई हैं।

  • उड़ान सेवाएं भी प्रभावित
  • शहर के स्कूल बंद रखे गए
  • मेनहॉल में गिरी महिला, मौत

जलभराव का कारण खराब आधारभूत ढांचा

शहर में कई जगह घुटनों तक पानी है और स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब आधारभूत ढांचे के चलते ऐसे हालात बने हैं। बेंगलुरु यातायात पुलिस ने इस बीच कहा कि भारी बारिश के बाद जलभराव की वजह से सड़कें बंद है और राहत एवं बचाव का काम जारी है। बता दें कि शहर में खुले मेनहॉल में गिरने के कारण सोमवार 56 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। महिला पति के साथ स्कूटर से जा रही थी। इसी बीच किसी वाहन ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी जिससे महिला पास ही खुले पड़े मेनहॉल में जा गिरी।

ग्रामीण इलाके में 176 एमएम बारिश

मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि बेंगलूरू के ग्रामीण इलाके में मंगलवार यानी आज सुबह तक 176 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं शहरी इलाके में 157 एमएम रिकॉर्ड की गई है। बारिश के कारण हुई खराब स्थिति को लेकर बेंगलूरू महानगर पालिका व प्रदेश सरकार के प्रति लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने शहर के आधारभूत ढांचे पर सवाल उठाए हैं।  सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश व जलभराव के चलते सोमवार रात को 20 से ज्यादा उड़ानों के संचालन में विलंब हुआ। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते दिल्ली से इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट्स को चेन्नई डायवर्ट किया गया।

यह भी पढ़ें : UP News: सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत