Karnataka Tomato News: नेपाल से आयात के बाद मैसूर में टमाटर 14 रुपए किलो

0
193
Karnataka Tomato News
नेपाल से आयात के बाद मैसूर मंडी में टमाटर 14 रुपए प्रति किलो

Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka Tomato News, बेंगलुरु: कर्नाटक स्थित मैसूर की मंडी में टमाटर के दाम घटकर 14 रुपए प्रति किलो हो गए हैं, जिससे आम लोगों को एक बड़ी राहत है। गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते फसल खराब होने के कारण जुलाई से देश के कई राज्यों में टमाटर 200 से 250 रुपए तक बिका है। कहीं-कहीं कीमतें 300 रुपए को भी छू गई थीं।

उत्तर भारत के बाजारों में भी सस्ता हुआ टमाटर

टमाटर के दाम कम होने का मुख्य कारण केंद्र की मोदी सरकार द्वारा नेपाल से बड़ी मात्रा में टमाटर आयात करना है। नेपाल से टमाटर भारत पहुंचने के बाद उत्तर भारत के बाजारों में भी टमाटर सस्ता हुआ है। वहीं मैसूर मंडी में तो भाव औधे मुह गिरे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को मैसूर एपीएमसी में टमाटर की कीमतें गिरकर 14 रुपए प्रति किलो हो गई। शनिवार को कीमतें 20 रुपए थी।

बेंगलुरु में खुदरा कीमत 30 रुपए से 35 रुपए

बेंगलुरु में रविवार को खुदरा कीमत 30 रुपए से 35 रुपए प्रति किलो के बीच थी। कीमतों में इस गिरावट का कारण उत्तरी राज्यों में मांग का कम होना माना जा रहा है, जिसका मुख्य कारण नेपाल से टमाटर का आयात है। बाजार विशेषज्ञ को आगे भी टमाटर की कीमतों में गिरावट होने की उम्मीद है। थोक बाजार में आने वाले कुछ दिन में टमाटर के दाम 10 रुपए से 5 रुपए प्रति किलो तक हो सकते हैं।

काफी ज्यादा आपूर्ति के कारण दाम कम हुआ

मैसूर एपीएमसी के सचिव एमआर कुमारस्वामी ने कहा, टमाटर की काफी ज्यादा आपूर्ति के कारण दाम कम हुआ है। उन्होंने बताया कि एपीएमसी को नियमित आधार पर लगभग 40 क्विंटल टमाटर मिलते हैं। कर्नाटक राज्य रायथा संघ के महासचिव इम्मावु रघु ने सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने और टमाटर के साथ अन्य सब्जियों की कीमतों को भी स्थिर करने की अपील की है।

उन्होंने कहा, एक किलो टमाटर की उत्पादन लागत लगभग 10-12 रुपए है, पैकेजिंग और परिवहन के लिए अतिरिक्त 3 रुपए की जरूरत होती है। यदि किसानों को केवल 14 रुपए प्रति किलो मिलते हैं तो उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। सब्जियों की खरीद, पैकेजिंग, भंडारण व बिक्री को संभालने के लिए एक नए तंत्र की तत्काल जरूरत है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook