Karnataka Theft News: चोरों ने किसान को लगाया चूना, खेत से उड़ाए 2.5 लाख के टमाटर

0
191
Karnataka Theft News
मीडिया से बात करती खेत की मालिक धारिणी। धारिणी का कहना है कि उनके खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चोरी हुए हैं।

Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka Theft News, बेंगलुरु: देशभर से सोना-चांदी अथवा अन्य कीमती चीजों की चोरी या लूटपाट की वारदातें तो रोज पढ़ने-सुनने को मिल जाती हैं, लेकिन कर्नाटक से चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। चोरों ने किसी मकान या कोठी में नहीं, बल्कि एक किसान के खेत पर डाका डाला है। आरोप है कि राज्य के हासन जिले में एक किसान के खेत से चोर लाखों रुपए के टमाटर चुराकर ले गए हैं।

दो एकड़ जमीन पर लगाए थे टमाटर : धारिणी

वारदात चार जुलाई की रात की है। खेत की मालकिन किसान धारिणी का कहना है कि उसके खेत से चोरों ने कई किलो टमाटर चुरा लिए हैं। उसने चुराई गई टमाटरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई है। महिला किसान ने बताया कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। फसल काटकर वह उसे बाजार में बेचने की तैयारी कर रही थी, लेकिन तभी चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया।

कर्जा लेकर उगाई टमाटर की फसल

धारिणी ने टमाटर चोरी की शिकायत पुलिस से की है। उसने यह भी बताया कि उसे सेम की फसल में नुकसान हुआ था, इसलिए उसने कर्जा लेकर टमाटर की फसल उगाई थी। धारिणी ने बताया कि चोरों ने टमाटर चोरी के बाद उसकी फसल भी नष्ट कर दी। हलेबीडु पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook