BJP Leader Arrested From Kalaburagi, Karnataka, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक में चावल चोरी के आरोप में बीजेपी नेता माणिकनाथ राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है। कर्नाटक सरकार की अन्न भाग्य योजना से जुड़ा यह मामला है और माणिकनाथ पर 6077 क्विंटल चावल चोरी करने का आरोप है। कर्नाटक पुलिस ने कलबुर्गी शाहपुर स्थित आवास से उन्हें गिरफ्तार किया है।

दो करोड़ रुपए से ज्यादा थी चावल की कीमत

पुलिस ने इससे पहले माणिकनाथ राठौड को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन बीजेपी नेता पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए थे। चावल यादगिर जिले के एक सरकारी गोदाम से गायब हुआ था और इसकी कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा थी।

खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के खिलाफ लड़ा था चुनाव

माणिकनाथ राठौड़ ने साल 2023 में बीजेपी के टिकट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि अन्न भाग्य योजना के तहत कर्नाटक सरकार हर गरीब परिवार को हर माह 10 किलो अनाज मुफ्त देती है।