Karnataka Rain Havoc: देश के कई राज्यों में हो रही बेमौसम बारिश के चलते आम जनजीवन बाधित हो गया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में हाल ही में फसल कटाई के समय में हुई बेमौसम बारिश के कारण बड़े पैमाने पर फसलें बर्बाद हो गई हैं। उधर कर्नाटक में हो रही बारिश लोगों व मवेशियों के लिए आफत बन गई है। कर्नाटक में वर्षाजनित हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।

  • कोप्पल, कलबुर्गी और बीदर में हालात ज्यादा खराब
  • ओडिशा, केरल व तमिलनाडु में भी बारिश की संभावना

इसी के साथ हाल के कुछ दिनों में हुई तेज बारिश के कारण कई पशु भी मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक कर्नाटक के गडग जिले के एक गांव में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत हो गई। वहीं, राज्य के बागलकोट के बादामी तालुक के एक गांव में घर की छत गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई?। इसके अलावा, कोप्पल, कलबुर्गी और बीदर में कई मवेशियों की मौत हुई है।

अगले चार दिन में केरल और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश होने का अनुमान

बारिश से आम जन-जीवन को नुकसान के साथ ही इससे बड़े पैमाने पर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक के अलावा अगले चार दिन में केरल और तमिलनाडु में भी हल्की मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन में ओडिशा में गरज बिजली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगा तापमान

विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश होने की खास संभावना नहीं है। तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तापमान के धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है, जो आंतरिक महाराष्ट्र, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और आंतरिक ओडिशा को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : PM Narendera Modi ने तेलंगाना व तमिलनाडु को दी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात