Karnataka News: कलबुर्गी में खड़े ट्रक से टकराई वैन, 5 लोगों की मौत, 10 जख्मी

0
99
Karnataka News
Karnataka News: कलबुर्गी में खड़े ट्रक से टकराई वैन, 5 लोगों की मौत, 10 जख्मी

Karnataka Road Accident, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में नेलोगी क्रॉस के पास आज अलसुबह एक वैन के खड़े ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुआ।

बागलकोट जिले के रहने वाले थे हताहत

मृतकों की पहचान बागलकोट जिले के निवासियों के रूप में हुई है। घायलों को कलबुर्गी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ए श्रीनिवासुलु सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने नेलोगी थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

मांड्या जिले में गुरुवार को मारे गए 4 लोग

कर्नाटक में ही बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस वे पर मांड्या जिले के पास गुरुवार को एक अन्य दुर्घटना में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। एक बस के कार को पीछे से टक्कर मारने के कारण यह हादसा हुआ।

पिरियापट्टना जा रहे थे लोग

पुलिस के अनुसार इस हादसे का शिकार हुए लोग पिरियापट्टना जा रहे थे, तभी राज्य परिवहन की बस ने तुबिनाकेरे निकास के पास उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। मांड्या जिले के एसपी मल्लिकार्जुन बलदंडी के अनुसार इसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

टोल से बचने के लिए धीमी कर दी थी कार

जब यह हादसा हुआ, तब ड्राइवर ने एक्सप्रेसवे टोल से बचने के लिए तुबिनाकेरे निकास के पास कार की गति धीमी कर दी थी। मांड्या ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें :  Karnataka Accident: उत्तर कन्नड़ और रायचूर में 2 सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, 25 घायल