Karnataka News: बेंगलुरु एयरपोर्ट से तमिलनाडु हिज्ब उत तहरीर मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
239
Karnataka News बेंगलुरु एयरपोर्ट से तमिलनाडु हिज्ब उत तहरीर मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Karnataka News : बेंगलुरु एयरपोर्ट से तमिलनाडु हिज्ब उत तहरीर मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Tamil Nadu Hizb Ut Tahrir Case, (आज समाज), नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू स्थित अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे से तमिलनाडु हिज्ब उत तहरीर मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अजीज अहमद उर्फ जलील अजीज अहमद के रूप में हुई है। वह विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही एनआईए ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

चरमपंथी इस्लामी संगठन है हिज्ब उत तहरीर

हिज्ब उत तहरीर एक चरमपंथी इस्लामी संगठन है, जिसका मकसद कट्टरपंथी युवाओं की फौज तैयार करके भारत में इस्लामी शासन को लागू करना है। आरोपी अजीज अहमद पर आरोप है कि वह युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारत में इस्लामी खिलाफत स्थापित करने की साजिश में संलिप्त है।

भोले-भाले युवाओं को बनाता है कट्टरपंथी

तमिलनाडु मामले में एनआईए ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ये आरोपी भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाकर उन्हें हिज्ब उत तहरीर की विचारधारा से जोड़ते हैं। ये चरमपंथी संगठन देश में खिलाफत लाने के मकसद से भारत विरोधी ताकतों से सैन्य सहायता (नुसरा) मांगता है। एनआईए की मामले में जांच जारी है।