Karnataka News: मुख्यमंत्री पद पर रस्साकशी जारी, दिल्ली में होगा फाइनल

0
308
Karnataka News

Aaj Samaj (आज समाज),Karnataka News, बेंगलुरु/नई दिल्ली: कांग्रेस ने कर्नाटक तो फतह कर लिया है लेकिन अभी राज्य की कमान किसको सौंपी जाएगी, यह तय नहीं हो पाया है। इस पर रस्साकशी जारी है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सलाह पर अब दिल्ली में कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।

  • दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया और डीके शिवुकमार
  • आज शाम तक हो फैसला संभव : सुरजेवाला

दिल्ली से बेंगलुरु तक चला कल बैठकों का दौर

मुख्यमंत्री पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार शाम से ही दिल्ली में हैं, वहीं डीके शिवकुमार आज सुबह बेंगलुरु से दिल्ली निकले हैं। इससे पहले सोमवार को दिनभर बेंगलुरु से दिल्ली तक बैठकें हुईं। विधायकों से रायशुमारी कर दिल्ली पहुंचे तीनों पर्यवेक्षकों सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी। कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बैठक से बाहर आने के बाद कहा कि खड़गे रिपोर्ट का अध्ययन करेंगे। इसके बाद वह सोनिया और राहुल से सलाह लेंगे। प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे और इसके बाद आज शाम तक इस बारे में नए सीएम पर फैसला हो सकता है।

हम सब एक, मैं किसी को डिवाइड नहीं करना चाहता : डीके

डीके शिवकुमार ने कहा, हम सब एक हैं। हम 135 हैं और मैं किसी को डिवाइड नहीं करना चाहता। वे भले ही मुझे पसंद करें या नहीं, मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं। मैं धोखा नहीं दूंगा और ना ही ब्लैकमेल करूंगा। उन्होंने कहा, हमने कांग्रेस पार्टी को बनाया, हमने इस घर को बनाया और मैं इसका हिस्सा हूं। एक मां अपने बच्चे को सबकुछ देती है।

सोनिया गांधी हमारी आदर्श

डीके शिवकुमार ने कहा, सोनिया गांधी हमारी आदर्श हैं और कांग्रेस हर किसी के लिए परिवार की तरह है। उन्होंने कहा, हमारा संविधान बेहद महत्वपूर्ण है और हमें सब तरह के हितों की रक्षा करनी होगी। लोकसभा में हमारा अगला लक्ष्य 20 सीट जीतना है। डीके शिवकुमार ने कहा, 13 मई को चुनाव का परिणाम आने के बाद से अब तक कांग्रेस सीएम का ऐलान नहीं कर सकी है।

यह भी पढ़ें Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी ने सरकारी विभागों में सेलेक्ट 71000 कर्मचारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook