Karnataka News: बेंगलुरु में बिल्डिंग ढही, 5 लोगों की मौत, कुछ मलबे में फंसे

0
201
Karnataka News: बेंगलुरु में बिल्डिंग धराशायी, 5 लोगों की मौत, कुछ मलबे में फंसे
Karnataka News: बेंगलुरु में बिल्डिंग धराशायी, 5 लोगों की मौत, कुछ मलबे में फंसे

Heavy Rain In Bengaluru, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक में भारी बारिश लगातार कहर बन रही है। मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण राजधानी बेंगलुरु के पूर्वी इलाके में स्थित होरामावु अगारा में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग ढह गई और हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ अब भी मलबे में फंसे हैं। जो इमारत हादसे का शिकार हुई है वह निर्माणाधीन थी। साथ ही 7 मंजिला यह इमारत अवैध भी थी।

13 लोगों को सुरक्षित बचाया

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है जब हादसा हुआ, उस समय इमारत के अंदर करीब 20 लोग थे। इनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया है और 2-3 अभी मलबे में फंसे हैं। उन्हें बचाने के लिए टीमें लगातार जुटी हुई हैं। बचाव टीमें लोगों को तलाशने के लिए डॉग स्वॉड की मदद भी ले रही हैं।

बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी : डिप्टी सीएम

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे की सूचना के बाद कल रात को मौके पर पहुंचे और कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कि गैर-कानूनी तरीके से बिल्डिंग बनाई जा रही थी और किसी सूरत में इसमें शामिल आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे।

भारी बारिश के कारण गिरी इमारत

इमारत ढहने की वजह भारी बारिश बताई जा रही है। गौरतलब है कि कर्नाटक में बीते कुछ दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है। स्थिति इतनी खराब है कि सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई है और लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावें चलाई जा रही हैं। कई जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

कई फ्लाइट्स प्रभावित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई अड्डों पर भी जल जमाव की स्थिति है और इसके चलते कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। रिपोर्टों के अनुसार मंगलवार सुबह तक बेंगलुरु के ग्रामीण इलाके में 176 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। वहीं शहरी इलाके में 157 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहर मे स्कूल बंद रखे गए हैं। अब भी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: पुणे में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी गिरफ्तार