Karnataka News: बेंगलुरु में एचएसबीसी बैंक व दो स्कूलों को बम की धमकी

0
213
Karnataka News: बेंगलुरु में एचएसबीसी बैंक व दो स्कूलों को बम की धमकी
Karnataka News: बेंगलुरु में एचएसबीसी बैंक व दो स्कूलों को बम की धमकी
  • अक्टूबर में 450 से अधिक फर्जी कॉल दर्ज किए गए

Bomb Threats In Bengluru, (आज समाज), बेंगलुरु: देश में फर्जी बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को बेंगलुरु के ट्रिनिटी सर्किल में HSBC बैंक को बम की धमकी वाला मेल मिला। इसके अलावा केंद्रीय व्यापार जिले के दो स्कूलों को भी मंगलवार और बुधवार बम की धमकी मिली। एचएसबीसी बैंक को ईमेल से मिली धमकी की सूचना के बाद हलासुरू पुलिस स्टेशन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच की।

बैंक परिसर में विस्फोटक छिपाए होने की चेतावनी

डीसीपी (ईस्ट डिवीजन) ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एचएसबीसी बैंक के परिसर में विस्फोटक छिपाए होने की चेतावनी वाला ईमेल भेजा था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद इसे फर्जी बम धमकी घोषित किया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाल ही में मिल चुकी हैं कई धमकियां

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो सप्ताह पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने बम की धमकी दी थी। कॉल करने वाले ने सुरक्षा कर्मियों से कहा था कि एक यात्री विस्फोटक लेकर जा रहा है।

इसके अलावा नागपुर से कोलकाता जाने वाली एक अन्य उड़ान की बम की धमकी के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बाद विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच के लिए तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया।

एक महीने पहले, भारतीय एयरलाइंस द्वारा संचालित कम से कम 50 उड़ानों को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद देश भर के कई हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए थे। 300 से अधिक उड़ानों को इसी तरह की धमकियां मिली हैं।

एनआईए ने की है जांच

इसी अक्टूबर में 450 से अधिक फर्जी कॉल दर्ज किए गए, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर उनके संभावित प्रभाव के बारे में व्यापक चिंताएं पैदा हुईं। इन बढ़ते खतरों के जवाब में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की साइबर शाखा ने इन कॉल्स की गहन जांच की है। जांच का ध्यान कॉल्स के पीछे के उद्देश्यों को निर्धारित करने और उनकी विश्वसनीयता का मूल्यांकन करने पर केंद्रित है।

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh News: फार्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती, कुछ गंभीर