Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka News, बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के 15 स्कूलों में विस्फोटक रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंद के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित कम से कम 15 स्कूलों में विस्फोटक लगाए होने को लेकर प्रशासनिक कर्मचारियों को ईमेल मिला।
उन्होंने बताया कि गुमनाम ईमेल के जरिये दी गई धमकी में कहा गया था कि कभी भी विस्फोट हो सकते हैं। बी दयानंद ने बताया कि पुलिस बम निरोधक दस्तों की मदद से स्कूल परिसरों की सघन जांच की गई लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। विस्फोटकों की सूचना के बा द छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई।
फर्जी संदेश होने की आशंका, जांच जारी : पुलिस
पुलिस आयुक्त ने कहा, पिछले साल भी शरारती तत्वों ने शहर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे, जिसके कारण कई माता-पिता, शिक्षक व अभिभावक चिंता में पड़ गए थे। उन्होंने कहा, अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक फर्जी संदेश जैसा लग रहा है और हम जल्द ही तलाशी अभियान पूरा करेंगे।
अकेले बसवेश्वर नगर में सात स्कूलों को धमकी
विस्फोटक रखे होने की सूचन के बाद कुछ स्कूलों ने छात्रों को पास के खेल के मैदानों या अन्य सुरक्षित जगहों पर भेज दिया। कर्मचारियों को भी बाहर निकाल लिया गया। वहीं कुछ स्कूलों ने माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए कह दिया। बेंगलुरु शहर के बसवेश्वर नगर में नेपेल और विद्याशिल्पा सहित सात स्कूलों को निशाना बनाया गया। कुछ ही समय बाद कई और शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिए इसी तरह की धमकियां मिलीं। एक स्कूल तो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है।
यह भी पढ़ें:
- Modeling Study Report: भारत में वायु प्रदूषण से हर वर्ष 20 लाख से ज्यादा मौतें, दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा फिर जहरीली
- PM Modi On Dubai Visit: विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने दुबई पहुंचे पीएम स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब
- Israel-Hamas Ceasefire: इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम बढ़ाने पर सहमति