Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka JDS-BJP, नई दिल्ली: कर्नाटक में बीजेपी को नया साथी मिल गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जनता दल (सेक्युलर) और बीजेपी के बीच गठजोड़ की रिपोर्ट्स हैं और दोनों पार्टियां मिलकर आगामी आम चुनाव लड़ सकती हैं। बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि है बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जेडीएस को 4 सीट देने पर अपनी सहमति जता दी है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।

‘इंडिया’ की बैठक से दूर रहने के बाद से थी अटकलें

बता दें कि जेडीएस के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक से दूर रहने के बाद ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ जा सकती है।

बीजेपी राज्य में जेडीएस के मुकाबले काफी आगे

फिलहाल राज्य में बीजेपी और जेडीएस के सियासी ताकत की बात करें तो जेडीएस के मुकाबले बीजेपी काफी आगे दिखती है। राज्य में 28 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 25 सीटें बीजेपी के पास हैं। इसके अलावा एक-एक सांसद कांग्रेस-जेडीएस और एक जेडीएस समर्थक निर्दलीय सांसद है।

एक साथ जाने से दोनों पार्टियों को मिलेगी मदद : विश्लेषक

जब कर्नाटक की बात आती है तो जेडीएस के साथ बीजेपी के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि एक साथ जाने से दोनों पार्टियों को मदद मिलेगी, दूसरों का कहना है कि भाजपा के लिए संभावित मामूली लाभ गठबंधन के लायक नहीं हो सकता है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन की ओर इशारा किया जाता है, जब दोनों पार्टियां केवल एक-एक सीट ही जीत सकीं।

हाल के विधानसभा चुनावों में वोट शेयर

अब भाजपा-जेडीएस गठबंधन पर बातचीत के साथ एक सवाल यह है कि क्या दोनों पार्टियां एक-दूसरे को वोट ट्रांसफर कर सकती हैं। हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का वोट शेयर 36 फीसदी और जेडीएस का 14 फीसदी था, लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में अकेले बीजेपी को 52 फीसदी वोट मिले थे। जेडीएस को जहां बीजेपी की जरूरत है, वहीं इसको क्षेत्रीय पार्टी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook