Karnataka Hijab Controversy Update अलीगढ़ में छात्रों ने भगवा पहन हिजाब के विरोध में लगाए नारे

0
671
Karnataka Hijab Controversy Update

Karnataka Hijab Controversy Update अलीगढ़ में छात्रों ने भगवा पहन हिजाब के विरोध में लगाए नारे

आज समाज डिजिटल, अलीगढ़ :

Karnataka Hijab Controversy Update : कर्नाटक में हिजाब प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा। अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों ने क्लास के अंदर भगवाधारी ड्रेस पहनने के साथ हिजाब के विरोध में नारेबाजी की। इन छात्रों का कहना है कि जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन-बेटियां क्या पहनेंगी, इसका निर्णय हम करेंगे। उन लोगों को खुली चेतावनी दी कि ये देश संविधान से चलेगा। कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनेंगी तो हम भगवा पहनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे।

डीएस कॉलेज में पेश आया वाकया

शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस कॉलेज के कुछ छात्र भगवा गमछा पहनकर कॉलेज पहुंचे, जहां इन्होंने गमछा पहने कक्षा भी लगाई। (Karnataka Hijab Controversy Update) इसके बाद कालेज परिसर में हिजाब के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और छात्रों ने हिजाब के विरोध में प्रोक्टर को एक ज्ञापन सौंपा।

हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन

छात्र नेता ने कहा कि हिजाब के ऊपर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन कॉलेज के प्रोक्टर को सौंपा। विद्यालय शिक्षा का मंदिर है (Karnataka Hijab Controversy Update) और इसे किसी जाति या धर्म विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए, तालिबान मानसिकता के लोग जो हिजाब का समर्थन करते हैं जो इस महाविद्यालय के अंतर्गत उसके दो टुकड़े करना चाहते हैं। जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन बेटियां क्या पहनेंगी इसका निर्णय हम करेंगे, उन लोगों को चेतावनी दी।

Also Read  : शेयर बाजार दवाब में, सेंसेक्स 1,747 अंक टूटकर 56,405 के स्तर पर बंद