Karnataka में भारी बारिश, बिजली गिरने व आंधी में चार लोगों की मौत

0
255
Karnataka
कर्नाटक में भारी बारिश, बिजली गिरने व आंधी में चार लोगों की मौत।

Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka, बेंगलुरु:  कर्नाटक में कल से जारी भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं और आंधी के बीच चार लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश ने पूरे राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

दो लोगों की मौत बिजली गिरने से जबकि एक आटोरिक्शा पर एक उखड़ा हुआ पेड़ गिरने से 2 अन्य लोगों की मौत हो गई। मांड्या जिले के मद्दुर तालुक में कल बजली गिरने की घटना हुई। इसमें मरने वालों में एक महिला शामिल है। मृतकों की पहचान वैद्यनाथपुरा गांव निवासी 34 वर्षीय मधु और शिवपुरा गांव निवासी 60 वर्षीय गौरम्मा के रूप में हुई है।

पेड़ के नीचे खड़ा था व्यक्ति तभी गिरी बिजली

अधिकारियों ने बताया कि मधु गुरुवार की देर रात भारी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ा था। वह अपनी पत्नी को उसके माता-पिता के घर छोड़ने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान बिजली गिरी और मधु की मौत हो गई। एक अन्य घटना में, गौरम्मा अपने घर पर उस समय गिर पड़ी जब बिजली उसके घर के बहुत करीब आ गिरी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आटो पर एक बड़ा पेड़ गिरने से दो लोगों की जान गई

आटो पर एक बड़ा पेड़ गिरने की घटना गुरुवार रात की है। इसमें पाडुरु कुरालू निवासी पुष्पा कुलाल (45) और कलात्तुरु निवासी कृष्णा (48) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में आॅटो का चालक शरीफ बाल-बाल बच गया। पेड़ के नीचे आ गया वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने लगातार भारी बारिश को पेड़ गिरने का कारण बताया है।

यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास

यह भी पढ़ें : 12 May Covid Update: कोरोना के 1580 नए मामले, 19 हजार से कम हुए सक्रिय केस

यह भी पढ़ें : Mastermind Azadveer Singh: अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई से खफा होकर किए स्वर्ण मंदिर के पास धमाके

Connect With Us: Twitter Facebook