Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka Elections 2023 Results, बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुस् हो गई। तमाम उम्मीदवारों को परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। इसकी वजह यह है क्योंकि राज्य में इस बार त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा जद (एस) के बीच शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी
शुरूआती रुझानों में ही कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अभी कांग्रेस 107 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेजी 80 और जेडीएस 28 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य के खाते में 3 सीटें जाती दिख रही हैं।
दोपहर तक स्पष्ट तस्वीर सामने आने की उम्मीद
पूरे कर्नाटक में 36 केंद्रों में मतगणना का काम चल रहा है। चुनाव अधिकारियों को परिणाम के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर दोपहर तक सामने आने की उम्मीद है। बता दें कि राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए इसी 10 मई को वोटिंग हुई थी और इस दौरान 73.19 प्रतिशत का ‘रिकॉर्ड’ मतदान दर्ज किया गया है।
38 साल पुराने भ्रम को तोड़ने के प्रयास में बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहारे राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी 38 साल पुराने चुनावी भ्रम को तोड़ने के प्रयास में है, जहां लोगों ने सत्ता में आने वाली पार्टी को कभी वोट नहीं दिया है, जबकि कांग्रेस मनोबल बढ़ाने वाली जीत की उम्मीद कर रही है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जेडीएस किंगमेकर या किंग के रूप में उभरेगी या नहीं।
खड़गे के आवास पर बैठक में कांग्रेस नेताओं ने की गहन चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष एम मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक हुई है जिसमें हुई गहन चर्चा में कांग्रेस के नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को एकजुट रखने के तरीकों पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार स्पष्ट जनादेश न होने पर निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधने पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। खड़गे के अलावा कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर व अन्य मीटिंग में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Weather Report: हरियाणा-पंजाब में बढ़ा तापमान 40 से 44 डिग्री दर्ज, देश के अधिकांश हिस्सों में और चढ़ेगा पारा
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy News: सीबीआई केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 2 जून तक बढ़ी
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023: सीबीआई 12वीं बोर्ड में इस वर्ष 87.33 फीसदी बच्चे पास
Connect With Us: Twitter Facebook