Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka Elections 2023, बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे से कर्नाटक में मेगा रोड कर रहे हैं। रोड शो बेंगलुरु में सुबह 10 बजे शुरू हुआ है और यह 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो 1.30 बजे तक चलेगा और हजारों लोगों की भीड़ इसे देखने के लिए सड़कों के किनारे खड़े होकर जय बजरंगबली के नारे लगा रही है। जहां से भी मोदी का रोड शो गुजर रहा है, सड़क किनारे खड़े लोग उन पर फूल बरसा रहे हैं। सड़क के दोनों तरफ खड़े बीजेपी समर्थकों ने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए।
- सड़क किनारे जारों लोगों की भीड़, बजरंगबली के नारे लगा रहे लोग
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Bengaluru, ahead of Karnataka elections #Karnatakaelections pic.twitter.com/IvYZ07q8mX
— ANI (@ANI) May 6, 2023
विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होना है और सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी प्रचार के आखिरी समय में आज मेगा रोड शो निकाल रहे हैं। पीएम मोदी के आज के रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
#WATCH | PM Narendra Modi to hold a roadshow in Karnataka's Bengaluru today.
The state will vote in Assembly elections on May 10. pic.twitter.com/tJiW60CKYY
— ANI (@ANI) May 6, 2023
रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’
रोड शो दो दिन का होगा। पहले दिन प्रधानमंत्री 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और यह करीब साढ़े चार घंटे में पूरा होगा। आज रोड शो न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से शुरू हुआ, जो दोपहर 2:30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। पार्टी ने रोड शो का नाम ‘नम्मा बेंगलुरु, नम्मा हेम’ (हमारा बेंगलुरु, हमारा गौरव) रखा है। इसके बाद प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में रैली भी करेंगे। 29 अप्रैल को मोदी ने बेंगलुरु में पहला रोड शो किया था।
कल करेंगे करीब 10.6 किलोमीटर लंबा रोड शो
प्रधानमंत्री कल यानी 7 मई को भी बेंगलुरु में ही करीब 10.6 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इससे पहले उनका 36.6 किलोमीटर का रोड शो एक ही दिन में होना था, लेकिन बेंगलुरु की ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि यह रोड शो शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
यह भी पढ़ें : Parivartan Padyatra Today Update: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग को आंदोलन करने पर मजबूर किया : अभय चौटाला
यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter Updates: राजौरी और बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो आतंकी ढेर