Aaj Samaj (आज समाज), Karnataka Election 2023, बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान होगा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस बार 2615 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और राज्य प्रतिनिधियों का चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव के लिए राज्य भर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पड़ोसी राज्यों से बलों को तैनात किया गया है। पूरे प्रदेश के 58,545 मतदान केंद्रों पर कुल 5,31,33,054 मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। मतदाताओं में, 2,67,28,053 पुरुष और 2,64,00,074 महिलाएं हैं। अन्य वोटर 4,927 हैं। वहीं उम्मीदवारों में 2,430 पुरुष हैं और 184 महिलाएं हैं, जबकि एक थर्ड जेंडर है। इसके अलावा, 41,000 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।
चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे। बता दें कि आठ मई की शाम को प्रचार थम गया था और इसके बाद नौ मई की शाम 5 बजे से आचार संहिता लागू कर दी गई। बता दें कि कर्नाटक में इस बार मुख्य रूप से बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है। राज्य में चुनाव को लेकर इस दफा बड़े राजनीतिक उठापटक देखने को मिले हैं। प्रचार के दौरान सत्ताधारी बीजेपी के अलावा अन्य दलों ने भी पूरी ताकत झोंकी है। अन्य दलों ने भी पूरा जोर लगाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल और प्रियंका ने किए कई रोड शो
सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने ‘पूर्ण बहुमत वाली सरकार’ का नारा जोरशोर से बुलंद किया। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब डेढ़ दर्जन चुनावी जनसभाओं और आधा दर्जन से अधिक रोड शो के जरिए फिर से जनता का विश्वास हासिल करने का प्रयास किया। उन्होंने सात मई को आखिरी रैली-रोड शो की। कांग्रेस की ओर से राहुल और प्रियंका गांधी ने प्रचार के आखिरी दिन तक रैलियां और रोड शो किए। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सांप, बजरंगदल और फिर बजरंगबली से बयानबाजी का दौर
जनसभाओं व रैलियों के दौरान सांप, बजरंगदल और फिर बजरंगबली से बयानबाजी का दौर शुरू हुआ और आखिर में सोनिया गांधी की एक मात्र छह मई की हुबली रैली के बाद यह संप्रभुता विवाद तक पहुंच गया। बीजेपी ने आठ मई को इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की और उसी दिन आयोग की ओर से कांग्रेस को नोटिस जारी कर दिया गया। कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंगदल पर बैन जैसे वादों पर उठा राजनीतिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
देशभर में कई जगह आज हनुमान चालीसा का पाठ किया
कर्नाटक चुनाव से एक दिन पहले देशभर में कई जगह हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद ने पाठ करने की घोषणा की थी। बीजेपी के नेता भी इसमें शामिल रहे। कर्नाटक से आने वाली केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के बेंगलुरु में वीर अंजनेय मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सब लोग दें वोट : मोदी
पीएम मोदी ने चुनाव से पहले मंगलवार को कर्नाटक के लोगों से अपील की कि वह वोट जरूर डालें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा, कर्नाटक एक विकसित भारत के इस सपने का नेतृत्व करने की क्षमता से भरा है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो। यह तभी संभव है जब कर्नाटक की अर्थव्यवस्था ऊपर की ओर बढ़े।
मोदी ने यह भी कहा, हर कन्नडिगा का सपना मेरा अपना सपना है। आपका संकल्प ही मेरा संकल्प है। हम चाहते हैं कि कर्नाटक निवेश, उद्योग, शिक्षा और रोजगार में नंबर वन बने। उन्होंने कहा, इसके लिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी अपना वोट दें।
जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी आज वोटिंग
यह भी पढ़ें : Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल
Connect With Us: Twitter Facebook