Karnataka curfew order withdraws, CM Yeddyurappa withdraws order: कर्नाटक मेंनाइट कर्फ्यूका आदेश वापस, सीएम येदियुरप्पा ने वापस लिया आदेश

0
368

बेंगलूरू। कोरोना महामारी सेबचाव केलिए कर्नाटक सरकार नेरात का कर्फ्यूजारी किया था लेकिन गुरुवार को कर्नाटक सरकार ने अपने आदेश को वापस ले लिया। सीएम येदियुरप्पा नेकहा कि नाइट कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर आदेश की समीक्षा की गई। बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस केनए स्ट्रेन के रूप को देखते हुए यह एहतियाती तौर किया गया कि कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार से नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था। बाद मेंसीएम बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान मेंकहा, ”नाइट कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गयी। मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कोविड-19 के लिए राज्य की तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई।