Karnataka Crime: मांड्या जिले में गणपति विसर्जन के जुलूस के दौरान पथराव, आगजनी

0
248
Karnataka Crime मांड्या जिले में गणपति विसर्जन के दौरान पथराव, आगजनी
Karnataka Crime : मांड्या जिले में गणपति विसर्जन के दौरान पथराव, आगजनी

Stone Pelting In Mandya Dist. (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक के मांड्या जिले में एक जगह पर बुधवार रात को गणपति विसर्जन के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई। मैसूर रोड पर बनी दरगाह के सामने से जब जुलूस  गुजरा तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंके। हालात इतने खराब हो गए कि उपद्रवियों ने पथराव के बाद कई दुकानों और कपड़ों के साथ-साथ बाइक के शोरूम को आग के हवाले कर दिया।

सड़क पर खड़ी बाइकों को भी फूंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार मांड्या जिले में बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे। बताया जा रहा है कि जब जुलूस नागमंगला की मुख्य सड़क पर एक मस्जिद के पास से गुजरा, उस दौरान उस पर पथराव हुआ। हालात बिगड़ गए और दोनों समुदायों के बीच झड़पें होने लगीं। बेकाबू भीड़ ने सड़क पर खड़ी बाइकों को भी फूंक दिया। हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

विहिप का नागमंगला में आज बंद का आह्वान

पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और जिम्मेदारों की गिरफ्तारी की मांग की। में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने आज घटना के विरोध नागमंगला में बंद का आह्वान किया है।

मांड्या के पुलिस अधीक्षक का बयान

मांडया के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि जब गणेश जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो जुलूस को वहां से आगे बढ़ने में थोड़ा समय लग गया। इस पर दोनों समुदायों के बीच बहस शुरू हो गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मल्लिकार्जुन बालादंडी के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि इलाके में 3 दिन के लिए बीएनएस की धारा 163 (सीआरपीसी में यह धारा 144 थी) लागू कर दी गई है।

हमले शांति एवं व्यवस्था की असफलता का प्रमाण : कुमारस्वामी

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गणेश विसर्जन के दौरान हुई झड़पों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि जिस तरह से एक समूह ने जानबूझकर भगवान गणपति की शोभायात्रा में शांतिपूर्वक चल रहे भक्तों को निशाना बनाते हुए पत्थर और चप्पल फेंके, पेट्रोल बम फोड़े और तलवारें लहराईं, यह शहर में शांति और व्यवस्था की असफलता का प्रमाण है।