Karnataka Crime: बेंगलुरु में इंटीमेटेड वीडियो लीक करने की धमकी देकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से ठगे 2.5 करोड़

0
137
Karnataka Crime: बेंगलुरु में इंटीमेटेड वीडियो लीक करने की धमकी देकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से ठगे 2.5 करोड़
Karnataka Crime: बेंगलुरु में इंटीमेटेड वीडियो लीक करने की धमकी देकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड से ठगे 2.5 करोड़

Bengaluru Crime News, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने अपनी 20 वर्षीय गर्लफ्रेंड के प्राइवेट वीडियो फिल्माने के बाद उसे ब्लैकमेल करके लड़की  से 2.5 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपी ने पीड़िता के शादी के वादे के साथ ही उसके भरोसे का फायदा उठाया और उस पर लग्जरी कार के अलावा रुपए, गहने व महंगी घड़ियां देने का दबाव बनाया।

सालों बाद फिर लड़की के संपर्क में आया मोहन 

रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी की पहचान मोहन कुमार (Mohan Kuamr) के रूप में की गई है। बोर्डिंग स्कूल टाइम में मोहन की पीड़िता के साथ मुलाकात हुई थी। हालांकि स्कूल के बाद दोनों संपर्क में नहीं थे, लेकिन वे सालों बाद दोबारा एक-दूसरे के संपर्क में आ गए इसी दौरान उनके बीच रोमांटिक रिश्ता शुरू हो गया।

आरोपी ने किया था शादी करने का वादा 

रिपोर्ट के अनुसार मोहन कुमार ने कथित तौर पर महिला से शादी करने का वादा किया था। साथ ही उसने महिला के साथ भ्रमण के दौरान निजी पलों (अंतरंग वीडियो) को फिल्मा लिया था और उसे आश्वासन दिया था कि वीडियो उसके निजी उपयोग के लिए हैं। इसके बाद मोहन कुमार ने इन वीडियो का उपयोग अब महिला को ब्लैकमेल करने के लिए किया और धमकी दी कि अगर उसने उसके बताए गए खातों में पैसे ट्रांसफर नहीं किए तो वह उन्हें आॅनलाइन शेयर कर देगा।

सुनियोजित था अपराध : पुलिस आयुक्त

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि यह एक सुनियोजित अपराध था। मोहन कुमार द्वारा लड़की से वसूले गए 2.57 करोड़ रुपए में से 80 लाख रुपए पहले ही बरामद किए जा चुके हैं। मोहन कुमार को न केवल पैसों का लालच था, बल्कि उसने लड़की को महंगे गहने, घड़ियां और एक महंगी कार देने के लिए मजबूर किया था।

लड़की ने कई बार अपने पिता के बैंक खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर किए। महीनों तक ब्लैकमेल सहने के बाद, पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद, मोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने मोहन कुमार की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी दादी के बैंक खाते से भी 1.25 करोड़ निकालकर अपने खाते में ट्रांसफर किए थे।

ये भी पढ़ें : Telangana Accident: यादाद्री भोंगीर जिले में कार के झील में गिरने से 5 लोगों की मौत