Karnataka Crime: बेंगलुरु में बिहार की महिला की पीजी में घुसकर हत्या  

0
406
Karnataka Crime बेंगलुरु में बिहार की महिला की पीजी में घुसकर हत्या  
Karnataka Crime : बेंगलुरु में बिहार की महिला की पीजी में घुसकर हत्या  

Woman of Bihar Strangulated To Death In Bengluru, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक युवक ने बिहार की महिला की पीजी में घुसकर हत्या कर दी। वारदात बीती रात यानी 23 जुलाई रात 11:10 से 11:30 बजे के बीच की है। आरोपी ने 24 वर्षीय युवती का गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा। मृतक युवती की पहचान कृति कुमारी के रूप में हुई है। वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी और पीजी में रहती थी।

लोगों में दहशत का माहौल

कृति कुमारी महिलाओं के पीजी की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में रहती थी। वारदात के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व आक्रोश है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मृतिका को जानने वाला हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। कोरमंगला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि पीजी में उसके आने से पहले की घटनाओं और उसकी अंतिम गतिविधियों को एक साथ जोड़ा जा सके। साथ ही पुलिस कृति के फोन की जांच भी कर रही है। आरोपी की तलाश के लिए तीन स्पेशल टीम भी बनाई गई है। पुलिस इस घटना में पीजी मालिक की लापरवाही की जांच भी कर रही है।

कृति के मोबाइल की भी जांच

मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए कृति कुमारी के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। पुलिस उसकी सीडीआर की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि उसने आखिरी बार किससे संपर्क किया था और उसे प्राप्त होने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल का पता लगाया जा सके