Karnataka: CM Yeddyurappa’s cabinet minister’s video of indecent conversation goes viral: कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा के कैबिनेट मंत्री का अश्लील बातचीत का आॅडियो वायरल

0
305

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जल संसाधन मंत्री का सेक्स स्कैंडल में फसने से परेशानी बढ़ी है। उनकी कैबिनेट में जल संसाधन मंत्री रमेश जारकिहोली का अश्लील बातचीत का आॅडियो टेलीविजन पर वायरल हो गया। जिसके कारण वह सेक्स सीडी स्कैंडल में फंस गए हैं। सोशल ऐक्टिविस्ट दिनेश कल्लाहल्ली ने बेंगलुरु के क्यूबन पुलिस थाने मेंइसकी शिकायत की है। अपनी शिकायत में मंत्री पर आरोप लगाया कि नौकरी देने की बात कहकर महिला का यौन उत्पीड़न किया गया। दिनेश कल्लाहल्ली ने बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिशनर कमल पंत से मुलाकात की तो कुछ न्यूज चैनल्स ने जरकीहोली के तथाकथित निजी पल के वीडियो मीडिया में प्रसारित कर दिए। मंत्री का वीडियो कितना पुराना है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। कल्लाहली ने दावा किया है कि महिला के परिवार ने उन्हें शिकायत करने का अधिकार दिया है और पीड़ित महिला खुद सामने नहीं आना चाहती हैं। डेप्युटी कमिशनर आॅफ पुलिस (सेंट्रल) एमएन अनुचेठ ने यह जानकारी दी कि पुलिस अभी शिकायत की सत्यता की जांच कर रही है। कर्नाटक सीएम ने इस मामले पर पार्टी नेताओंसे बैठक की है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जरकिहोली के इस्तीफे पर फैसला उनका पक्ष सुनने के बाद लिया जाएगा। प्राइमरी एजुकेशन मिनिस्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पार्टी नेता इस मसले पर फैसला लेंगे।