नई दिल्ली। कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बाद येदियुरप्पा के बाद बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया गया है। बोम्मई अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए लगातार केंद्रीय नेताओं के संपर्क में हैं और आजकल दिल्ली में ही हैं। कर्नाटक में उपमुख्यमंत्री किसे बनाया जाए, इसे लेकर मंथन जारी है। इस बीच सीएम बसवराज बोम्मई ने जानकारी दी कि मंत्रिमंडल का विस्तार आज (बुधवार) को होगा और केंद्रीय पार्टी नेतृत्व से इसकी मंजूरी मिलने के बाद आज शाम को ही कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। उनके नए मंत्रिमंडल में 29 मंत्रियों को शामिल किया जाएगा। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से विचार-विमर्श के बाद ही मंत्रियों का नाम तय होगा। उन्होने कहा कि पिछली टीम को ध्यान में रखते हुए इस बार भी मंत्रिमंडल को संतुलित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रियो का नाम तय करते समय क्षेत्रीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व के संतुलन पर भी ध्यान देना होगा। उप-मुख्यमंत्री के मसले पर भी चर्चा हो रही है। सीएम बोम्मई ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग-अलग राय है। बी वाई विजयेंद्र के मसले पर बुधवार की बैठक में मुद्दा साफ हो जाएगा। वहीं बोम्मई के सीएम बनने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा था कि वह नए मंत्रिमंडल में मंत्रियों के चयन में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। उन्होंने कहा था कि नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पार्टी नेतृत्व के परामर्श से अपनी टीम चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। येदियुरप्पा ने कहा था कि बोम्मई दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि उनके मंत्रिमंडल में कौन होना चाहिए, मैं इसमें दखल नहीं दूंगा कि किसे मंत्री बनाया जाना चाहिए या नहीं।बोम्मई पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, वह चर्चा करेंगे और अपने कैबिनेट मंत्रियों को चुनेंगे।
कर्नाटक कैबिनेट का आज होगा विस्तार, 29 मंत्री लेंगे शपथ
आज समाज डिजिटल