Karnataka BJP Rebels: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची जारी होने के अगले दिन बुधवार को विरोध-प्रदर्शनों शुरू हो गए। लिस्ट में कुछ बीजेपी विधायकों के नाम न होने के बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जताई है। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बासवराज बोम्मई ने कहा है कि नामों को लेकर आम सहमति है और इससे हर कोई खुश है। बीजेपी ने मंगलवार शाम को अपने 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
मैं स्वाभिमानी राजनेता, भीख मांगने वालों में से नहीं : सावदी
कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री व बीजेपी विधान पार्षद (एमएलसी) लक्ष्मण सावदी ने अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट कटने के बाद विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं, भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं। भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने मंगलवार रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
सावदी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें
मौजूदा विधायक महेश कुमथल्ली को बेलगावी जिले की अथानी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। सावदी अथानी से तीन बार विधायक रहे हैं, लेकिन 2018 के चुनाव में वह कुमथल्ली (तब कांग्रेस में) से हार गए थे। सावदी ने कहा कि वह गुरुवार शाम को ‘कड़ा निर्णय’ लेंगे और शुक्रवार से काम शुरू कर देंगे। ऐसी अटकलें हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कुमथल्ली उन बागियों के समूह में शामिल थे जिन्होंने 2019 में कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन की सरकार को गिराने और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी।
जेपी नड्डा से मिलने जाउंगा, सकारात्मक उम्मीद : जगदीश शेट्टार
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार ने कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने आज दिल्ली जाउंगा। मुझे उम्मीद है कि सकारात्मक चीजें होंगी। आने वाले दिनों में पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ स्पष्ट करेंगे। जगदीश शेट्टार का नाम आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में नहीं है।
यह भी पढ़ें : Opposition Unity: विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज,राहुल से मिले नीतीश