Karnataka Accident: उत्तर कन्नड़ और रायचूर में 2 सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत, 25 घायल

0
120
Karnataka Accident: उत्तर कन्नड़ और रायचूर दो सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत 25 घायल
Karnataka Accident: उत्तर कन्नड़ और रायचूर दो सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत 25 घायल
  • दोनों हादसे वाहनों के पलटने से हुए

Karnataka Road Accidents, (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक में आज सुबह दो सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई और और 25 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार एक हादसा उत्तर कन्नड़ जिले के अरेबिले इलाके में उस समय हुआ जब लोग सब्जियां बेचने के लिए सावनूर से कुमता बाजार जा रहे थे। दूसरा हादसा रायचूर जिले में हुआ। अधिकारियोें ने बताया कि दोनों हादसे वाहनों के पलटने से हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Delhi Elections: पीएम मोदी अगले सप्ताह से करेंगे रैलियां, कई केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री भी संभालेंगे मोर्चा

उत्तर कन्नड : ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौत, 15 जख्मी

पुलिस  अधिकारियोें ने बताया कि दोनों घटनाओं में घायल हुए लोगों को तत्काल चिकित्सा देखभाल के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। अरेबिले इलाके में लोग ट्रक पलटने से हादसा हुआ। ट्रक में सवार होकर लोग सब्जियां बेचने जा रहे थे तभी वह पलट गया। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : Kumbh 2025: उपराष्ट्रपति धनखड़, पीएम मोदी और अमित शाह भी जाएंगे महाकुंभ

रायचूर : सिंधनूर में वाहन पलटा, 4 लोगों की मौत

रायचूर जिले के सिंधनूर में एक वाहन के पलटने से हुआ। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। इस संबंध में सिंधनूर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटनाओं के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू के ज्वेल चौक इलाके में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या