Karnal News: करनाल के निशांत देव पेरिस ओलंपिक में हारे

0
143
करनाल के निशांत देव पेरिस ओलंपिक में हारे
करनाल के निशांत देव पेरिस ओलंपिक में हारे

क्वार्टर फाइनल में मार्को ने 4-1 से हराया
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल के रहने वाले निशांत देव को पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। आधी रात को साढ़े 12 बजे निशांत ने बॉक्सर मार्को वर्डे से मुकाबला किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लेकिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निशांत देव को मैक्सिको के मार्को वर्डे ने 4-1 से हरा दिया। निशांत देव, जिसने स्केटिंग से अपने खेल का सफर शुरू किया और बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई । 23 दिसंबर 2000 को हरियाणा के करनाल में जन्मे निशांत देव ने अपने शुरूआती जीवन के दिन करनाल के कोट मोहल्ला इलाके में बिताए। यहां उन्होंने साइकिल चलाकर और गलियों में खेलकर अपने बचपन की यादों को संजोया। खेलों में निशांत की पहली रुचि स्केटिंग थी, जहां उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते। 2012 में उन्होंने बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा। उनके चाचा, जो एक पेशेवर बॉक्सर थे, ने निशांत को बॉक्सिंग में उतरने के लिए प्रेरित किया। निशांत के पिता देव पवन कुमार ने उनकी शुरूआती ट्रेनिंग में उनकी काफी मदद की, उन्हें सुबह जल्दी जगाकर अभ्यास के लिए ले जाते थे।

12 साल की उम्र में शुरू की थी बॉक्सिंग

निशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा ओपीएस विद्या मंदिर से पूरी की और बाद में बाबू अनंत राम जनता कॉलेज, कौल में दाखिला लिया। निशांत ने 12 साल की उम्र में कर्ण स्टेडियम में कोच सुरेंद्र चौहान के अंडर में बॉक्सिंग शुरू की। भारतीय हाई-परफॉरमेंस डायरेक्टर सैंटियागो नीवा ने निशांत की प्रतिभा को तुरंत पहचान लिया।