Karnal’s Newly Appointed DC Anish Yadav नवनियुक्त उपायुक्त अनीश यादव ने संभाला कार्यभार

0
1692
Karnal's Newly Appointed DC Anish Yadav

Karnal’s Newly Appointed DC Anish Yadav

प्रवीण वालिया, करनाल:

Karnal’s Newly Appointed DC Anish Yadav : करनाल के नव नियुक्त उपायुक्त अनीश यादव ने वीरवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। यह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, इससे पहले भी करनाल जिला में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।(Karnal’s Newly Appointed DC Anish Yadav) कोरोना महामारी की प्रथम लहर के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर रहते हुए अनीश यादव ने गरीब व जरूरतमंद लोगों की बढ़चढ़ कर सेवा की है।

हाल ही में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं, इनमें अनीश यादव (आईएएस) को सिरसा से स्थानांतरित करके करनाल में उपायुक्त के तौर पर नियुक्त किया गया है। अनीश यादव ने हरियाणा सरकार में बतौर एसडीएम फिरोजपुर झिरका में अपनी सेवाएं शुरू की थी। इसके बाद यह कईं जिलों जैसे कुरूक्षेत्र, हिसार, सिरसा और करनाल में एडीसी के पद पर कार्य कर चुके हैं।

इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आम जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण करना, जिले की विकासात्मक कार्यों (Karnal’s Newly Appointed DC Anish Yadav) तथा स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को तेज गति से पूरा करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा सभी विभागों के अधिकारियों को भी हिदायत जारी की जाएगी कि वे लोगों के कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पड़े और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।

करनाल आगमन पर अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार, एसडीएम करनाल गौरव कुमार, एसडीएम इंद्री सुमित सिहाग, एसडीएम घरौंडा अभय सिंह जांगड़ा, (Karnal’s Newly Appointed DC Anish Yadav) एसडीएम असंध मनदीप कुमार, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, नगराधीश मयंक भारद्वाज, तहसीलदार राजबख्श, एआईपीआरओ रघुबीर सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके अलावा डीसी कार्यालय के स्टाफ ने भी नव नियुक्त उपायुक्त को पुष्प देकर उनका अभिनंदन किया।

Read Also : Health Tips For Body सेहत बनाने के लिए ये परफेक्ट मौसम, हेल्थ टिप्स के साथ आज से करें शुरुआत

Read Also : Best Hair Style On Valentine Day अगर आप वैलेंटाइन्स डे के दिन लॉन्ग ड्रेस या गाउन पहनने की सोच रहे है,तो जानिए इसे जुड़े बेस्ट हेयर स्टाइल

Connect With Us : TwitterFacebook