करनाल के चमड़ा तथा चावल उद्योग को बनाना चाहिए हब – सरदार तरलोचन सिंह

0
166
Karnal's leather and rice industry should be made a hub - Sardar Tarlochan Singh
Karnal's leather and rice industry should be made a hub - Sardar Tarlochan Singh

इशिका ठाकुर, करनाल 28 फरवरी:
कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रोजगार प्रदान करने के लिए कोई घोषणा नहीं कर रहे। सीएम दो दिन करनाल दौरे पर रहे, लेकिन केवल उदघाटनों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने में समय पास कर चले गए। हरियाणा के युवाओं को रोजगार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि करनाल को चमड़ा उद्योग और चावल उद्योग को हब बनाया जाना चाहिए।

सरदार तरलोचन सिंह ने कहा कि करनाल जिले से चावल पूरे देश के साथ-साथ दुनिया में भी निर्यात होता है। इसी प्रकार करनाल का चमड़ा उद्योग भी काफी पुराना है। उन्नत किस्म के चमड़े के जूतों का यहां निर्माण होता है। त्रिलोचन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से विधायक भी हैं। उन्हें करनाल के युवाओं और व्यापारियों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। विकास कार्यों के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने की बजाए धरातल पर करनाल वासियों के काम किए जाएं।

कल्पना चावला मेडिकल कालेज केवल सफेद हाथी बनकर रह गया:त्रिलोचन सिंह

कांग्रेस जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि जब करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कालेज अस्पताल का निर्माण हुआ तो लोगों को काफी उम्मीदें थे यहां उन्हें बढिय़ा इलाज मिलेगा। खेद की बात है कि यह कालेज केवल सफेद हाथी बनकर रह गया है। कल्पना चावला मेडिकल कालेज डाक्टरों व उपकरणों की कमी से जूझ रहा है। नागरिक अस्पताल में भी डाक्टरों की कमी है। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल जनता को मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में काम करें। जनता की भलाई के काम करने वाली नीतियां लागू करें।

यह भी पढ़ें –मंडल आयुक्त कार्यालय के अधीक्षक रमेश कुमार हुए सेवानिवृत्ति मंडलायुक्त ने दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें –ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना है अनिवार्य:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –विज्ञान और तकनीक के प्रयोग से पशु रोग नियंत्रण का किया जा रहा है प्रयास : डॉ. त्रिपाठी

यह भी पढ़ें –अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के इस्तेमाल की जगह उपले या इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का करें इस्तेमाल

Connect With Us: Twitter Facebook