Karnal’s CIA 2 Team :सोनू हत्याकांड को अंजाम देने वाले मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

0
308
6 आरोपी गिरफ्तार
6 आरोपी गिरफ्तार

Aaj Samaj (आज समाज), Karnal’s CIA 2 Team, करनाल, 6 दिसम्बर (प्रवीण वालिया):
जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू टीम और थाना सेक्टर 32,33 की टीम ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल निर्देशन में सोनू हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

एसआई सलिंदर प्रबंधक थाना सेक्टर 32,33 और सीआईए टू की टीम ने हत्या करने वाले आरोपी मोहित उर्फ कट्टर पुत्र महेंद्र सिंह वासी कैमला हाल विकास नगर करनाल, गौरव कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी बालु निसिंग, शुभम कुमार पुत्र सुरेश कुमार वासी फूसगढ, सागर कुमार पुत्र देवेंद्र वासी उत्तम नगर करनाल, प्रिंस पुत्र सुरेंद्र वासी बालु निसिंग, अमित पुत्र गुलाब सिंह वासी उत्तम नगर करनाल और इन आरोपियों का वारदात के बाद सहयोग करने वाले अन्य दो आरोपी सोहिल पुत्र रशीद वासी एसपी कॉलोनी करनाल, रमन उर्फ बैटरी पुत्र हरी दास वासी दुर्गा कॉलोनी करनाल को दशहेरा ग्राउंड सेक्टर चार करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से वारदात करने के बाद प्रयोग एक कार और एक मोबाइल बरामद किया गया।

इस संबंध में प्रारंभिक पूछताछ में पाया गया कि दिनाक 29 दिसंबर को सभी आरोपी उत्तम नगर के पार्क में शराब पी रहे थे। शराब पीकर सभी आरोपी मृतक सोनू के घर के पास ऊंची ऊंची आवाज में गालियां देते और झगड़ा करते हुए जा रहे थे। तभी सोनू के घर के बाहर दो लड़कों को भी गालियां देने लगे और उनसे मारपीट करने लगे। वे दोनों लड़के सोनू के घर के अंदर चले गए जोकि सोनू के परिवार से ही थे। सभी आरोपी सोनू के घर पर पत्थर बरसाने लगे। जब सोनू यह सब देख कर बाहर आया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे । और एक आरोपी ने सोनू पर चाकू से कई वार कर दिए ।

इस प्रकार वे सभी आरोपी सोनू को घायल करके वहा से भाग गए। फिर सभी आरोपी वारदात करके सोहिल के मकान में चले गए । वहा उन्होंने न्यूज में देखा की उनके द्वारा पीटे गए व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे वे सभी डर गए और सभी सोहिल द्वारा दिए गए फोन को लेकर उसके घर से भाग गए। आरोपी गौरव और प्रिंस अपने गांव बालू निसिंग चले गए और अन्य आरोपी मोहित, शुभम, सागर और अमित, रमन वासी दुर्गा कॉलोनी की गाड़ी की सहायता से कुरुक्षेत्र भाग गए। मामले में मृतक सोनू के पिता कंवरपाल की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 32,33 में नामालुम आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 148, 149, 452, 302 के तहत मुकदमा नंबर 731 दर्ज किया गया था।

मामले में सीआईए टू और थाना सेक्टर 32,33 द्वारा कार्यवाही करते हुए मुख्य छह आरोपियों और उनके भागने में साहयता करने वाले आरोपी सोहिल और रमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनको पेश न्यायालय कर रिमांड हासिल किया जाएगा और गहनता से पूछताछ कर वारदात के अन्य कारण और वारदात में शामिल सातवे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Guru Gobind Singh’s Birthday : दशमेश नगर में धूमधाम से मनाया गुरु गोबिंद सिंह जन्मदिवस

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook