23 जनवरी की सुबह हुआ था हादसा
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के गांव के एक युवक की कनाडा सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा कनाडा में 23 जनवरी की सुबह लगभग 6 बजे हुआ, जब दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में नवप्रीत के साथ मौजूद दूसरा ड्राइवर बाल बाल बच गया। जबकि दूसरे ट्रक में मौजूद दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कनाडा की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अब परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

नवप्रीत के परिवार को कल सुबह हादसे की खबर मिली। जुड़ला निवासी मृतक के पिता गुरूदेव सिंह ने बताया कि उसके बड़े बेटे तरनप्रीत ने फोन कर नवप्रीत के एक्सीडेंट में मौत की सूचना हमें दी। पिता ने बताया कि तरनप्रीत को नवप्रीत के साथी ड्राइवर ने इस एक्सीडेंट की सूचना दी थी। उसने तरनप्रीत को बताया कि नवप्रीत उस वक्त ट्रक चला रहा था और दूसरा ड्राइवर पीछे के केबिन में सो रहा था। जैसे ही हादसा हुआ उसकी आंख खुली तो वह भी बुरी तरह से चोटिल था, और नवप्रीत की मौत हो चुकी थी।

पहले बड़े बेटे को भेजा अमेरिका, फिर नवप्रीत को भेजा कनाडा

पिता गुरूदेव सिंह ने बताया कि मैंने 50 लाख कर्ज उठाकर पहले बड़े बेटे तरनप्रीत को यूएसए भेजा था। लेकिन छोटा बेटा नवप्रीत भी कनाडा जाने के जिद करने लगा। बाद में 28 लाख रुपए और लगाकर टूरिस्ट वीजा पर उसे कनाडा भेजा था। छोटे बेटे की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

सरकार से शव लाने की लगाई गुहार

नवप्रीत का शव कनाडा में ब्रैम्पटन भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मृतक के परिवार ने दोनों देशों की सरकारों से मदद की गुहार लगाई है ताकि शव को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके। यह उम्मीद जताई जा रही है कि नवप्रीत का शव 10 से 12 दिन में भारत वापस आ सकता है। नवप्रीत के ताऊ ने हरियाणा सरकार व प्रशासन ने उनके नवप्रीत का शव भारत लाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान