Karnal News: करनाल के युवक की कनाडा में मौत

0
108
करनाल के युवक की कनाडा में मौत
करनाल के युवक की कनाडा में मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: कनाडा में करनाल के नोमित गोस्वामी की पूल पार्टी के दौरान स्विमिंग पूल में नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई। 8 महीने पहले पिता ने अपने बेटे को प्लॉट बेचकर कनाडा में स्टडी वीजा पर भेजा था। वह ओंटारियो सिटी में होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था और वहीं पढ़ाई के साथ एक रेस्टोरेंट में जॉब भी कर रहा था। बीती 11 अगस्त की रात नोमित पुत्र सुभाष कनाडा में ही अपने किसी दोस्त की पूल पार्टी में गया था। परिजनों के मुताबिक, रात करीब साढ़े 8 बजे नोमित अकेले ही स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतर गया। पहले वह कम गहराई में था, लेकिन अचानक से ज्यादा गहराई में पहुंच गया और डूबने लगा, घटना के वक्त उसके अन्य दोस्त हॉल के अंदर पार्टी में थे। किसी दोस्त का ध्यान नोमित पर गया। नोमित पानी में डूब गया था। जिसके बाद उसके दोस्तों ने पानी में छलांग लगा दी और उसे बाहर निकालकर ले आए। तुरंत ही एंबुलेंस भी पहुंच गई। एंबुलेंस में ही नोमित को सीपीआर दिया गया, उसके पेट से पानी तो निकला, लेकिन उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी, जिससे मौके पर ही नोमित की मौत हो गई। पिता सुभाष ने अपने बड़े बेटे नोमित को कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। वह वहां पर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था। नोमित के ताऊ के लड़के विशु ने बताया कि मेरे चाचा ने अपना प्लॉट बेचकर नोमित को कनाडा भेजा था और करीब 23 लाख रुपए खर्च किए थे। करीब डेढ़ महीने पहले ही नोमित को ओंटारियो में ही एक रेस्टोरेंट पर जॉब भी मिल गई थी। वह पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक, नोमित के पिता साबुन की एक फैक्ट्री में सेल्समैन का काम करते हैं। नोमित का छोटा भाई गगन करनाल में 10वीं कक्षा का छात्र है। 12 अगस्त को कनाडा से किसी दूर के रिश्तेदार ने हमें नोमित की डेथ की सूचना दी, तो परिवार में मातम पसर गया। नोमित एक सीधा साधा लड़का था। वह सिर्फ अपने काम और पढ़ाई पर ध्यान देता था। पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट आने के बाद शव को भारत लाने की आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।