Karnal News: करनाल के युवक की अमेरिका में मौत

0
172
करनाल के युवक की अमेरिका में मौत
करनाल के युवक की अमेरिका में मौत

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के थरवा माजरा गांव के एक युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह युवक ट्राला ड्राइवर का काम कर रहा था और दो साल पहले ही करीब 80 लाख रुपए खर्च कर पत्नी के साथ डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। इस हादसे से पूरे घर में मातम का माहौल है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि मृतक का अंतिम संस्कार गांव में किया जा सके। अमृतपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के स्क्रामेंटों में रह रहे थे। दो साल पहले परिवार के लोन लेकर विदेश गए थे। अमृतपाल की शादी आठ साल पहले हुई थी और वह वहां ट्राला ड्राइवर का काम कर रहे थे। 21 अगस्त की रात को, अमृतपाल अपनी ड्यूटी के बाद ट्राला में पीछे सो रहे थे। ट्राला 72 साल के एक ड्राइवर द्वारा चलाया जा रहा था, जो पंजाब का रहने वाला था। हाइवे-89 पर ड्राइवर को नींद का झटका आया। जिससे ट्राला पहले पेड़ से टकराया और फिर खाई में जा गिरा। इस हादसे में अमृतपाल के सिर में नुकीली चीज लगने से उसकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमृतपाल सिंह की पत्नी, अमेरिका में अकेली है, हादसे की खबर मिलने के बाद सदमे में है। परिवार ने बताया कि अमृतपाल को विदेश भेजने में लगभग 80 लाख रुपए का खर्च आया था। अमृतपाल के मोसेरे भाई रणदीप ने कहा कि पहले अमृतपाल एक स्टोर पर काम करता था। अमृतपाल के परिजनों ने सरकार से अनुरोध किया है कि या तो अमृतपाल के शव को भारत लाने में सहायता की जाए या फिर माता-पिता को अमेरिका का इमरजेंसी वीजा दिलवाया जाए ताकि वे वहां जाकर अंतिम संस्कार कर सकें। परिवार का कहना है कि अमृतपाल उनकी आर्थिक स्थिति का एकमात्र सहारा था, और उसकी मृत्यु के बाद परिवार की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।