करनाल : सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता

0
456
प्रवीण वालिया, करनाल:
आज अलग-अलग जिलों से हरियाणा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा चारों और बेरिकेडिंग की होने के कारण युवा कार्यकर्ताओं को आगे नहीं बढऩे दिया गया। भारी पुलिस बल मौजूद रहा। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता और पुलिस आमने सामने भी हुए। बता दें कि गत 28 अगस्त को किसानों पर हुई लाठी चार्ज के विरोध में हरियाणा के अलग अलग जिलों में इस घटना की निंदा की जा रही है वहीं पर कांग्रेस के भूपिन्द्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा ने भी इस घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया और भूपिन्द्र सिंह ने तो इस घटना की न्यायिक जांच करवाने की भी मांग की है।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यूथ कांग्रेस के नेता बुद्रिाजा ने कहा कि उस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और घायल हुए किसानों को आर्थिक सहायाता राशि प्रदान करने की भी मांग की। सीएम आवास का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें की लाठी चार्ज की घटना होने के बाद से सभी जिलों व कई स्टेटों में यह मामला गर्माया हुआ है। इस घटना की चारों ओर निंदा की जा रही है वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस भी किसानों के साथ आ खड़ी हुई है। आज भी स्थिति कुछ ऐसी बनी कि पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नौक झौंक होती दिखाई दी। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम मौके पर मौजूद अधिकारी को सौंपते हुए उपरोक्त मांगे सरकार के ध्यानार्थ रखकर शांति पूर्वक तरीके से प्रदर्शन समाप्त किया।