प्रवीण वालिया, करनाल
कोरोना महामारी और लोकडाउन के चलते पंकज गाबा के नेतृत्व में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए पंकज गाबा ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष में 50वां ब्लडडोनेशन कैंप प्रेम प्लाजा में लगाया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने शिरकत की इस अवसर पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आपके कार्य आपके शब्दों से ज्यादा प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि पंकज द्वारा यह लगाए गए 50 ब्लड कैंप ऐसी आवश्यकता में लगाए गए जब लोगों को इसकी जरूरत से ज्यादा आवश्यकता थी। उन्होंने कहा वे नौजवान सौभाग्य वाले हैं जो अपने रक्त से किसी को नई जिंदगी दे सकते हैं। आपके एक बार खून देने से तीन जिंदगियां बच सकती हैं। आपके एक कार्य से लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। इस मौके पर गाबा ने कहा कि किसी की जिंदगी बचाने के लिए आपको किसी मेडिकल डिग्री की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ मानवता की डिग्री चाहिए होती है। इस मौके पर डा. संजय वर्मा ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने का महत्व बताया और उन्होंने कहा रक्तदान करने से आपकी कई बीमारियां दूर हो जाती हैं और इससे इम्यूनिटी सिस्टम और मजबूत होता है। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेसी नेता भीमसेन मेहता, नरेंद्र सांगवान, मनीष बंसल, त्रिलोचन सिंह,पंकज पुनिया,पराग गाबा, जोगिंदर चौहान, अमरजीत सचिन बुढनपुर, अमित बढ़ाना, अनिल शर्मा,राकेश आदि मौजूद रहे।