करनाल: 7 व 8 अगस्त को होगी पुलिस में सिपाही पद की लिखित परीक्षा : कंवलजीत सिंह सैनी

0
549
Karnal
Karnal

प्रवीण वालिया, करनाल:
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की पुलिस में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा 7 व 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तैयारी के लिए करनाल सहकारी चीनी मिल की एमडी व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कंवलजीत सिंह सैनी ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में परीक्षा के आयोजन से सम्बन्धित शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयोग के सदस्य कंवलजीत सिंह सैनी ने बताया कि योग्य युवाओं का चयन हो, इसके लिए आयोग ने लिखित परीक्षा को काफी सतर्कता से आयोजित करने का निर्णय लिया है ताकि योग्य का ही चयन हो सके, किसी प्रकार की लिखित परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए जाने हैं। जिले के 63 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 18 हजार 800 युवाओं द्वारा परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 7 व 8 अगस्त को होने वाली पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) की लिखित परीक्षा कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुसार आयोजित की जाएगी।

इसके लिए डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व केन्द्र अधीक्षक परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों से मास्क का प्रयोग करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो स्टाफ डयूटी पर रहेगा वह मास्क के साथ-साथ गलब्ज भी पहनकर परीक्षा केन्द्र में आएंगे। परीक्षा 2 सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसमें सुबह के सत्र में 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं के सत्र में 3 बजे से सायं 4 बजकर 30 मिनट तक परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों की जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी पहले से ही अपने कर्मचारी की ड्यूटी लगाएं ताकि परीक्षार्थियों को दिक्कत न आए। जो सैंटर बदनाम हैं, उन सैंटरों पर परीक्षा आयोजित करने से बचें। सभी परीक्षा केन्द्रों पर समय से प्रश्र पत्र पहुंचा दिए जाएंगे। शुगरमिल की एमडी अदिति ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा को नकलरहित बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि वह परीक्षा के दौरान विशेष ध्यान रखें, सभी परीक्षा केन्द्रों पर बैठने की व्यापक व्यवस्था हो, सभी परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाईज किया जाए, शौचालय की व्यवस्था हो, पीने के पानी का उचित प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित होने से पहले ही सभी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करें ताकि कमी का पता चल सके। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी, अधीक्षक सुभाष कल्याण उपस्थित रहे।